लखनऊ : उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री आदित्यनाथ योगी प्रदेश की कानून व्यवस्था की समीक्षा बैठक में स्पष्ट कहा कि महोबा में पुलिस अफसर माफिया की तरह काम कर रहे है थे।
माफिया कोरोना की तरह है, जिसे रोका न जाए तो बढ़ता जाता है। योगी ने ऐसे अफसरों पर लगातार नजर रखने के निर्देश दिए हैं।
आपको बता दें मुख्यमंत्री योगी ने रविवार को अपने सरकारी आवास से वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए प्रदेश की कानून व्यवस्था की समीक्षा की।
इसी दौरान ये भी कहा कोई अफसर जिम्मेदार पद पर बैठा है तो जनता के प्रति उसकी जवाबदेही ज्यादा है। कानून सभी के लिए सम्मान है यदि गलत कामों में अफसर लिप्त पाए जायेंगे ,तो वह बख्शे नहीं जाएंगे।