मध्य प्रदेश बीजेपी के वरिष्ठ नेता कैलाश नारायण सारंग का शनिवार को निधन हो गया। वह कई दिनों से बीमार चल रहे थे। बीते दिनों अचानक तबीयत खराब होने पर उन्हें एयर एंबुलेंस कर मुंबई के अस्पताल में भर्ती कराया गया था। यहां वह इलाजरत थे लेकिन तबीयत बिगड़ने के बाद शनिवार को उनकी मौत हो गई।
कैलाश सारंग के निधन से पूरी भारतीय जनता पार्टी में दुःख की लहर दौड़ गयी है। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने ट्विटर पर सिलसिलेवार ट्वीट कर कैलाश सारंग को श्रद्धांजलि दी है।
.@BJP4India के हम सभी कार्यकर्ताओं के मार्गदर्शक, मुझे पिता समान स्नेह, प्यार और आशीर्वाद देने वाले हमारे प्रिय बाबूजी श्रद्धेय कैलाश सारंग जी का देवलोकगमन आज हुआ है।
हृदय व्यथित है और मन पीड़ा से भरा हुआ है।
ईश्वर उनकी आत्मा को अपने श्रीचरणों में स्थान दें। pic.twitter.com/4DgPX0auHR
— Shivraj Singh Chouhan (@ChouhanShivraj) November 14, 2020
उन्होंने लिखा है, ‘बीजेपी के हम सभी कार्यकर्ताओं के मार्गदर्शक, मुझे पिता समान स्नेह, प्यार और आशीर्वाद देने वाले हमारे प्रिय बाबूजी श्रद्धेय कैलाश सारंग जी का देवलोकगमन आज हुआ है। हृदय व्यथित है और मन पीड़ा से भरा हुआ है। ईश्वर उनकी आत्मा को अपने श्रीचरणों में स्थान दें।
पितृ तुल्य, श्रद्धेय कैलाश सारंग जी ने अपने जीवन का एक-एक क्षण जनसेवा और प्रदेश की उन्नति के लिए समर्पित कर दिया था।
उनके बिना मध्यप्रदेश स्वयं को सदैव अधूरा महसूस करेगा।
ईश्वर उन्हें अपने श्री चरणों में स्थान और परिजनों को यह दु:ख सहन करने की शक्ति प्रदान करें। ॐ शांति!
— Shivraj Singh Chouhan (@ChouhanShivraj) November 14, 2020
कैलाश सारंग के निधन पर प्रोटेम स्पीकर रामेश्वर शर्मा ने दु:ख व्यक्त किया है। उन्होंने ट्विटर पर एक तस्वीर साझा कर लिखा, ” पूज्य बाबू जी नहीं रहे। भाजपा के वरिष्ठ नेता के असंख्य कार्यकर्ताओ के निर्माणकर्ता पूर्व राज्यसभा सांसद आदरणीय कैलाश नारायण सारंग जी के दुःखद निधन का पीड़ा दायक समाचार सुनकर मन व्यथित है। मैं ईश्वर से प्रार्थना करता हूं कि आदरणीय बाबू जी को अपने श्रीचरणों में स्थान प्रदान करें।”
मैं ईश्वर से प्रार्थना करता हूँ कि आदरणीय बाबू जी को अपने श्रीचरणों में स्थान प्रदान करें ।
ॐ शांति
— Rameshwar Sharma (@rameshwar4111) November 14, 2020
मध्यप्रदेश के शहरी विकास और आवास मंत्री भूपेंद्र सिंह ने शोक जताया। उन्होंने लिखा, “मध्यप्रदेश भाजपा के आधार स्तंभों में से एक पूर्व राज्यसभा सांसद श्रद्धेय कैलाश सारंग के अवसान के समाचार से मन अत्यधिक दुःखी है। परमपिता परमेश्वर पुण्यात्मा को अपने श्रीचरणों में स्थान दें। साथ ही शोकाकुल परिवार को यह वज्रपात सहने की शक्ति प्रदान करें।”
.@BJP4MP के आधार स्तम्भों में से एक, पूर्व राज्यसभा सांसद श्रद्धेय श्री कैलाश सारंग जी के अवसान के समाचार से मन अत्यधिक दुःखी है। परमपिता परमेश्वर पुण्यात्मा को अपने श्रीचरणों में स्थान तथा श्री @VishvasSarang जी एवं उनके शोकाकुल परिवार को यह वज्रपात सहने की शक्ति प्रदान करे। pic.twitter.com/rRhgVLRg3s
— Bhuppendra Siingh (@bhupendrasingho) November 14, 2020
भाजपा महिला नेता यशोधरा राजे सिंधिया ने कैलाश सारंग के निधन पर शोक जताते हुए कहा, भारतीय जनता पार्टी के वरिष्ठ नेता कैलाश सारंग जी के लंबी बीमारी के चलते निधन का दुःखद समाचार प्राप्त हुआ। ईश्वर उन्हें सदगति प्रदान करे, और उनके पुत्र कैबिनेट मंत्री विश्वास सारंग एवं परिवार को इस कठिन घड़ी में संबल प्रदान करे।विनम्र श्रदांजली।
भारतीय जनता पार्टी के वरिष्ठ नेता माननीय कैलाश सारंग जी के लंबी बीमारी के चलते निधन का दुःखद समाचार प्राप्त हुआ।।
ईश्वर उन्हें सदगति प्रदान करे, और उनके पुत्र कैबिनेट मंत्री @VishvasSarang एवं परिवार को इस कठिन घड़ी में संबल प्रदान करे।।
विनम्र श्रदांजली।।🙏🏻— Yashodhara Raje Scindia (@yashodhararaje) November 14, 2020
मध्य प्रदेश कांग्रेस ने शोक जताते हुए ट्वीट किया, मध्य प्रदेश भाजपा के वरिष्ठ नेता कैलाश सारंग जी के मुंबई के एक अस्पताल में निधन की दुखद खबर है। कांग्रेस परिवार शोक-संवेदना व्यक्त करता है।
मध्य प्रदेश बीजेपी के वरिष्ठ नेता कैलाश सारंग जी के मुंबई के एक अस्पताल में निधन की दुखद ख़बर है।
कांग्रेस परिवार शोक-संवेदना व्यक्त करता है। pic.twitter.com/ZnDq3Hmtc7
— MP Congress (@INCMP) November 14, 2020
कैलाश, बीजेपी नेता और शिवराज सरकार में कैबिनेट मंत्री विश्वास सारंग के पिता थे। विश्वास शिवराज सरकार में चिकित्सा मंत्री हैं। कैलाश बीजेपी के वरिष्ठ नेताओं में शुमार थे। उन्होंने पीएम मोदी पर “नरेंद्र से नरेन्द्र” नाम की पुस्तक भी लिखी थी।
पुस्तक विमोचन के दौरान अमित शाह समेत बीजेपी के कई दिग्गज नेता मौजूद रहे थे। परिवार की तरफ से जानकारी के मुताबिक उनका पार्थिव शरीर रविवार को मुम्बई से भोपाल लाया जाएगा जहां उनका अंतिम संस्कार होगा।