मध्यप्रदेश में चल रहे राजनीतिक उठापठक के बाद अब विधानसभा की कार्यवाही 26 मार्च तक के लिए स्थगित कर दी गई है। जिसका इंतजार था वो फ्लोर टेस्ट नहीं हुई।
कोरोना वायरस का हवाला देते हुए इस कार्यवाही को स्थगित किया गया, उससे पहले भारी गहमागहमी के बीच राज्यपाल के अभिभाषण के साथ सदन की कार्यवाही शुरू हुई थी। राज्यपाल ने एक मिनट में ही अपना भाषण खत्म करते हुए कहा कि, जिसका जो दायित्व है वो उसका निर्वहन करे। सभी संविधान और पंरपरा का पालन करें, मध्य प्रदेश के गौरव की रक्षा हो।
राज्यपाल का भाषण खत्म होते ही बीजेपी विधायकों ने हो-हल्ला शुरू कर दिया। नेता प्रतिपक्ष भार्गव ने राज्यपाल की चिट्ठी पढ़ी, जिस पर स्पीकर एन पी प्रजापति ने कहा मुझसे पत्राचार नहीं हुआ है। उसके बाद दोनों पक्षों की ओर से सदस्य नारेबाजी करने लगे।
हंगामे के बीच सदन की कार्यवाही पहले 10 मिनट के लिए स्थगित की घई। उसके बाद स्पीकर एन पी प्रजापति ने कोरोना वायरस की वजह से एहतियात के तौर पर सदन की कार्यवाही 26 मार्च तक स्थगित करने का ऐलान किया। इसी दिन राज्यसभा चुनाव के लिए वोटिंग होना है।