रिपोर्ट- पल्लवी त्रिपाठी
मुंबई : सीरियल किसर और रोमांस के लिए मशहूर बॉलीवुड अभिनेता इमरान हाशमी का नया गाना ‘लुट गए’ रिलीज हो गया है । गाना सोशल मीडिया पर बेहद धमाल मचा रहा है । दरअसल, गाना रिलीज होने के एक घंटे के अंदर ही गाना वायरल हो गया है । बता दें कि इमरान हाशमी लंबे वक्त बाद ऐसे किसी म्यूजिक वीडियो में नजर आएं हैं । यह गाना बॉलीवुड के पॉपुलर सिंगर जुबिन नौटियाल ने गाया है । गाने का म्यूजिक भी काफी अच्छा है ।
‘लुट गए’ सॅान्ग को टी-सीरीज ने रिलीज किया है । गाना रिलीज होने से लेकर अब तक करीब पांच लाख लोग गाने की वीडियो देख चुके हैं । गाने की वीडियो में एक वेडिंग सेटअप दिखाया गया है । जिसमें दो लोगों के बीच तकरार, शादी टूटना और फिर खून-खराबा दर्शाया गया है।
इस गाने में इमरान हाशमी के साथ युक्ति थरेजा लीड रोल में हैं । युक्ति थरेजा वीडियो में दुल्हन के आउटफिट में हैं, जिसकी शादी जबरन हो रही है । वहीं, इमरान हाशमी को एक मिशन पर दिखाया गया है, जिसमें युक्ति थरेजा उनकी मदद करती हैं । युक्ति शादी नहीं करना चाहती हैं और वो बीच फेरे में इमरान के साथ भाग जाती हैं । तभी उन्हें पता चलता है कि इमरान एक पुलिस ऑफिसर हैं । गाने के अंत में युक्ति थरेजा की गोली लगने से मौत हो जाती है । यह गाना एक ही रात में शुरू होता है और खत्म हो जाता है ।
मालूम हो कि बीते दिन ही इस गाने का टीजर रिलीज हुआ था । इससे पहले गाने के कई पोस्टर भी सामने आए थे । जिसके बाद फैंस में इस गाने को लेकर बेसब्री और बढ़ गयी थी । हालांकि, अब उनका इंतजार खत्म हो गया है और इस गाने को लेकर फैंस का काफी अच्छा रिएक्शन आ रहा है । ऑनस्क्रीन इमरान और युक्ति की रोमंक्टिक केमिस्ट्री काफी खूबसूरत लग रही है । गाने का म्यूजिक तनिष्क बागची ने दिया है । वहीं, इसके बोल मनोज मुंतशिर ने लिखे हैं ।