1. हिन्दी समाचार
  2. उत्तर प्रदेश
  3. लखनऊ: अंतिम संस्कार को लेकर भी केंद्र सरकार ने गाइडलाइन जारी कर दी है

लखनऊ: अंतिम संस्कार को लेकर भी केंद्र सरकार ने गाइडलाइन जारी कर दी है

By: RNI Hindi Desk 
Updated:
लखनऊ: अंतिम संस्कार को लेकर भी केंद्र सरकार ने गाइडलाइन जारी कर दी है

{ लखनऊ से अनुज कुमार की रिपोर्ट }

कोरोना वायरस से मौत होने पर अंतिम संस्कार को लेकर भी केंद्र सरकार ने गाइडलाइन जारी कर दी है और इसके तहत शव को छूने से लेकर कई अन्य प्रतिबंध लगाए गए हैं। हिंदू रीति के अनुसार अंतिम संस्कार के दौरान भीड़ जुटने पर भी रोक लगा दी गई है।

वही वायरस के फैलने से बचाव के लिए यह निर्देश जारी किए गए हैं, गाइडलाइन के अनुसार स्वास्थ्य विभाग ने कर्मचारियों को प्रशिक्षण देना शुरू कर दिया है।

वायरस की चपेट में आए व्यक्ति की मौत होने पर दूसरों को बचाने के लिए प्रशिक्षित कर्मचारी प्लास्टिक बैग में शव रखकर आईसोलेशन वॉर्ड से पोस्टमॉर्टम हाउस तक ले जाएंगे।

इसके बाद पूरी सावधानी रखते हुए श्मशान घाट ले जाया जाएगा और अंत्येष्टि के बाद सैनिटाइजेशन की व्यवस्था होगी। हिंदू रीति रिवाजों के तहत दाहसंस्कार के बाद अस्थियां और राख लेने की छूट रहेगी।

Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक, यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो करे...