{ लखनऊ से मोहम्मद तबरेज़ की रिपोर्ट }
कोरोना वायरस के ख़ौफ़ से लोगों ने अब घरों से निकलना कम कर दिया है और दिन भर भीड़-भाड़ रहने वाली सड़को पर अब सन्नाटा पसरा हुआ है वहीं जिला प्रशासन कोरोना वायरस को लेकर संजीदा है जिसके चलते हैं सभी मॉल , दुकानें, स्कूल , जिम, स्वीमिंग पूल बंद करने के आदेश दिए जा चुके हैं।
हालाँकि इस दौरान परचून की दुकान और मेडिकल स्टोर खुले रहेंगे, इस मौक़े पर आदर्श व्यापार मंडल के प्रदेश अध्यक्ष संजय गुप्ता ने ये घोषणा करते हुए कहा कि कल सभी व्यापारी अपनी दुकानें बंद रखेंगे और लोगों से अपील करते हुए कहा कि लोग आवश्यक हो तभी घर के बाहर निकलें अन्यथा कोरोना की लड़ाई में साथ दें।
आदर्श व्यापार मंडल के प्रदेश अध्यक्ष संजय गुप्ता ने सभी व्यापारियों से अपील करते हुए कहा है कल दिनांक 22 मार्च को कल दिनांक 22 मार्च को देश में होने वाले जनता कर्फ्यू के चलते देश के लोगों की सुरक्षा हेतु प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा जनता कर्फ्यू पर सभी व्यापारी दुकानों को बंद रखेंगे।
साथ ही आदर्श व्यापार मंडल सभी व्यापारियों और देश की जनता से अपील करता है कि वह शाम को 5 बजे अपने घरों की बालकनी से ताली और अन्य माध्यम से आपात सेवाओं से जुड़े लोगों का उत्साहवर्धन करने के लिए ताली बजाएं।
साथ ही लोगों से अपील करते हुए कहा कि अगर अति आवश्यक हो तभी घर से निकले अन्यथा घर पर रहकर कुरौना से लड़ने के लिए देश की मदद करें।