आज समाजवादी पार्टी की राष्ट्रीय कार्यकारिणी बैठक लखनऊ कार्यालय में हुई । इसका उद्घाटन राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव ने किया, बैठक में राजनीतिक और आर्थिक प्रस्ताव पास कर केंद्र की मोदी सरकार और यूपी की योगी सरकार को घेरने की रणनीति बनाई गई।
इस बैठक में उत्तर प्रदेश में 2022 में होने वाले विधानसभा चुनाव को लेकर मंथन हो गया। इसके साथ ही पार्टी के अन्य प्रस्तावों पर मुहर भी लगी। 23 मार्च को तहसील स्तर पर डॉ लोहिया की जयंती पर साइकल यात्रा से जनसंपर्क अभियान चलाया जाएगा।
इसके बाद अप्रैल महीने से हर 22 तारीख को धरना प्रदर्शन होगा। 22 तारीख वर्ष 2022 के विधानसभा चुनाव के मद्देनजर रखी गई है।
इसमें 22 मुद्दों को लेकर विरोध किया जाएगा। समाजवादी पार्टी के प्रदेश मुख्यालय में इस बैठक में पार्टी के वरिष्ठ नेता रामगोपाल यादव, किरनमय नंदा व विधान परिषद में नेता पूर्व कैबिनेट मंत्री अहमद हसन सहित कई दिग्गज मौजूद थे।
इसके साथ जनता से जुड़े मुद्दों पर पार्टी को और मुखर बनाने के लिये धरना-प्रदर्शनों तथा आंदोलनों की रूपरेखा भी बनायीं गयी।