1. हिन्दी समाचार
  2. Breaking News
  3. वायु प्रदूषण के मामले में देश में तीसरे नंबर पर पहुंचा लखनऊ

वायु प्रदूषण के मामले में देश में तीसरे नंबर पर पहुंचा लखनऊ

By: RNI Hindi Desk 
Updated:
वायु प्रदूषण के मामले में देश में तीसरे नंबर पर पहुंचा लखनऊ

वायु प्रदूषण के मामले में देश में तीसरे नंबर पर पहुंचा लखनऊ

लखनऊ: उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ वायु प्रदूषण के मामले में देश में तीसरे नंबर पर पहुंच गया।

पानीपत 350 व मेरठ 339 एक्यूआई के साथ क्रमश: पहले व दूसरे नंबर पर रहा। कई दिन से खराब श्रेणी में चल रही लखनऊ की हवा बुधवार को बेहद खराब श्रेणी में पहुंच गई।

आपको बता दें लखनऊ मे कुछ दिन पहले प्रशासन ने इसे रोकने को कई निर्देश जारी किए थे, दो-तीन दिन कार्रवाई व चेतावनी के शोरगुल के बाद सब शांत हो गया।

परिणाम स्वरूप प्रदूषण की स्थिति फिर बिगड़ने लगी।गोमतीनगर की स्थिति अचानक बिगड़ी है। दो दिन पहले यहां सुधरी हुई हवा थी और एक्यूआई 155 था। अचानक यह 228 और फिर मंगलवार को बहुत खराब श्रेणी में 303 पहुंच गया।

वहीं तालकटोरा और लालबाग की हवा कई दिन से बहुत खराब की श्रेणी में है। दोनों जगह एक्यूआई 300 से 350 के बीच रहा।

लॉकडाउन के बाद न केवल सरकारी व निजी स्तर पर रुके निर्माण कार्य भी शुरू हैं। सावधानी न बरती जाने से हवा में धूल बढ़ रही है। इसके अलावा अनलॉक के बाद वाहनों का आवागमन बढ़ने से फिर हवा बिगड़ रही है।

लखनऊ में एकाएक प्रदूषण बढ़ने के पीछे कारण विशेषज्ञ निर्माण कार्यों को मान रहे हैंं। क्योंकि लॉकडाउन के बाद शहर में सरकारी व निजी स्तर पर रुके निर्माण कार्ययुद्द स्तर पर शुरू हो गए हैं।

सावधानी न बरती जाने से हवा में धूल बढ़ रही है, जो कि प्रदूषण का बहुत बड़ा कारण है।

Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक, यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो करे...