{ लखनऊ से जितेंद्र कुमार की रिपोर्ट }
इंडो अमेरिकन चेम्बर ऑफ़ कामर्स लखनऊ चैप्टर के चएरमैन मुकेश सिंह ने वैश्विक महामारी की लड़ाई में आज नगर आयुक्त इन्द्रमणि त्रिपाठी को 20000 लीटर ( 20 metric ton ) sodium hypochlorite ( 10% concentration ) सौंपा।
इस बड़े सहयोग से नगर आयुक्त को लखनऊ शहर को सेनेटाइज़ कराने में बड़ी मदद मिलेगी। गौरतलब है कि अगले तीन दिन में 20000 लीटर और मुकेश सिंह द्वारा लखनऊ नगर आयुक्त को दिया जाएगा।
तकनीकी रूप से नौ टन पानी और एक टन NaOcl का सम्मिश्रण बनकर दस गुना हो जाएगा यानी की एक बड़ी आबादी को सेनेटाइज़ इसकी सहायता से कराया जा सकेगा ।