{लखनऊ से सतीश संगम की रिपोर्ट }
बहुजन समाज पार्टी के संस्थापक मान्यवर कांशीराम की आज 86वीं जयंती है। इस मौके पर पार्टी द्वारा मान्यवर कांशीराम स्मृति,स्मारक में जयंती मनाई गई। जहाँ पार्टी ने ये संकल्प लिया है कि आने वाले समय मे काशीराम के विचारों पर चलकर पार्टी को और मजबूत किया जाएगा।
लेकिन दूसरी तरफ देखे तो कांशीराम के नाम और उनके विचारों पर जहाँ के तरफ काँग्रेस की पूर्व सासंद सावित्री बाई फुले ने एक नई पार्टी का ऐलान किया तो वहीं आज भीम आर्मी प्रमुख चंद्रशेखर आजाद भी काशीराम के नाम से एक नई पार्टी का एलान करने जा रहे है।
ऐसे में अब BSP के लिए बड़ी चुनौती होगी कि बहुजन वोट बैंक को इकठ्ठा करने में वही काशीराम ने जहाँ बहुजन समाज को एक करने के लिए अपना जीवन बिता तो तो वहीं अब कही न कही बहुजन बट रहे है।