18वीं लोकसभा अध्यक्ष का चुनाव आज बुधवार, को होना है, जिसके लिए उम्मीदवारों को मंगलवार दोपहर 12 बजे तक नामांकन पत्र दाखिल करना होगा। इस बीच कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने सरकारी उम्मीदवार को समर्थन देने का ऐलान किया है। लेकिन इसके साथ ही राहुल ने उपाध्यक्ष का पद विपक्ष को देने की भी मांग की है।
रायबरेली से कांग्रेस सांसद राहुल गांधी ने मंगलवार को कहा, ‘हमने राजनाथ सिंह से कहा है कि हम उनके अध्यक्ष (उम्मीदवार) का समर्थन करेंगे लेकिन परंपरा यह है कि उपाध्यक्ष का पद विपक्ष को दिया जाएगा। ‘आज अखबार में लिखा है कि पीएम मोदी ने कहा है कि विपक्ष को रचनात्मक रूप से सरकार का सहयोग करना चाहिए। राजनाथ सिंह ने मल्लिकार्जुन खड़गे को फोन किया और स्पीकर का समर्थन करने को कहा।
राहुल ने आगे कहा, ‘पूरे विपक्ष ने कहा कि हम स्पीकर का समर्थन करेंगे, लेकिन परंपरा है कि डिप्टी स्पीकर का पद विपक्ष को दिया जाना चाहिए। राजनाथ सिंह ने कहा था कि वह मल्लिकार्जुन खड़गे को बुलाएंगे, लेकिन उन्होंने अभी तक ऐसा नहीं किया… पीएम मोदी विपक्ष से सहयोग मांग रहे हैं लेकिन हमारे नेता का अपमान किया जा रहा है…
सपा प्रमुख और सांसद अखिलेश यादव ने कहा, ‘जल्द ही सब कुछ सामने आ जाएगा…विपक्ष की मांग थी कि (लोकसभा का) उपाध्यक्ष विपक्ष से होना चाहिए। हमारी पार्टी की भी यही राय है।