पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ ने उज्जैन और छतरपुर की हालिया घटनाओं को लेकर गंभीर आरोप लगाए हैं। उन्होंने कहा कि प्रदेश में कानून-व्यवस्था पूरी तरह से ठप हो चुकी है, और महिलाओं के खिलाफ अपराध लगातार बढ़ रहे हैं। कमलनाथ ने बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा के बयान पर पलटवार करते हुए कहा, “वीडी शर्मा कुछ भी कहें, लेकिन प्रदेश की जनता इन सभी घटनाओं की गवाह है।”
छतरपुर और उज्जैन की घटनाएं: छतरपुर में कोतवाली पर पथराव और आरोपी के घर पर बुलडोजर चलने की घटना के साथ ही उज्जैन में अधेड़ महिला के साथ सड़क पर दुष्कर्म का मामला गरमाया हुआ है। कमलनाथ ने इसे लेकर कहा कि पूरे प्रदेश में लूट और दुष्कर्म के मामले बढ़ रहे हैं, और सरकार कानून-व्यवस्था को नियंत्रित करने में विफल हो रही है।
वीडी शर्मा का पलटवार
बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा ने कांग्रेस पर पलटवार करते हुए कहा कि कांग्रेस के पास कोई ठोस मुद्दा नहीं है, इसलिए वह हर घटना को राजनीतिक रंग देने की कोशिश कर रही है। उन्होंने कहा कि कांग्रेस शांति का टापू माने जाने वाले मध्य प्रदेश का माहौल बिगाड़ने का प्रयास कर रही है। शर्मा ने यह भी कहा कि मध्य प्रदेश की भाजपा सरकार कानून-व्यवस्था के प्रति सख्त है और अपराधियों को सजा देने में सबसे आगे है।
उज्जैन की घटना पर कार्रवाई
वीडी शर्मा ने उज्जैन की घटना पर पुलिस की तत्काल कार्रवाई की सराहना की। उन्होंने बताया कि पुलिस ने आरोपी को तुरंत गिरफ्तार कर जेल भेज दिया, जिससे साफ है कि मध्य प्रदेश में कानून अपना काम कर रहा है और किसी भी राजनीतिक दबाव में नहीं आता। वहीं, कांग्रेस नेता जीतू पटवारी ने उज्जैन की घटना पर राज्य की कानून-व्यवस्था पर सवाल उठाते हुए कहा कि मध्य प्रदेश में अब दिनदहाड़े सड़कों पर दुष्कर्म जैसी घटनाएं हो रही हैं, और सरकार मूकदर्शक बनी हुई है।
कमलनाथ का आरोप
कमलनाथ ने आरोप लगाया कि उज्जैन की घटना एक उदाहरण भर है। पूरे मध्य प्रदेश में महिलाओं के खिलाफ अत्याचार के मामले सामने आ रहे हैं, और जनता इन घटनाओं की साक्षी है। उन्होंने कहा कि बीजेपी सरकार केवल बयानबाजी कर रही है, जबकि प्रदेश में अपराधियों के हौसले बुलंद हैं।