1. हिन्दी समाचार
  2. बॉलीवुड
  3. देर रात सेक्रेड गेम्स की अभिनेत्री एलनाज के कमरे में घुसा अनजान शख्स और फिर…

देर रात सेक्रेड गेम्स की अभिनेत्री एलनाज के कमरे में घुसा अनजान शख्स और फिर…

By: Amit ranjan 
Updated:
देर रात सेक्रेड गेम्स की अभिनेत्री एलनाज के कमरे में घुसा अनजान शख्स और फिर…

रिपोर्ट : पल्लवी त्रिपाठी

मुंबई : वेब सीरीज सेक्रेड गेम्स में सुर्खियों में आने वाली अभिनेत्री एलनाज बीते दिनों शूटिंग के लिए गोवा गई थी, जहां उनके साथ कुछ ऐसा हुआ जिसे वो आज भी नहीं भूला पाई। अपनी उसी डरावनी याद को शेयर करते हुए एलनाज ने इस घटना का जिक्र किया और बताया कि जब वो कमरे में थी, तो अचानक उनके कमरे में एक शख्स घुसने की कोशिश कर रहा था।

एलनाज ने एक इंटरव्यू में अपने साथ हुई डरावनी घटना का खुलासा किया । एलनाज बीते हफ्ते गोवा में थी, जहां उनके कमरे में अचानक आधी रात एक शख्स ने घुसने की कोशिश की । पुलिस ने शख्स को गिरफ्तार की । जिसके बाद शख्स के माफी मांगने पर उसे छोड़ दिया गया । अभिनेत्री बताती है कि इस घटना के बाद वो रात भर सो नहीं पायी थी ।

एक्ट्रेस ने एक इंटरव्यू में बताया कि ‘मैं गोवा में एक प्रोजेक्ट की शूटिंग कर रही थी । काम खत्म होने के बाद मैंने कुछ समय गोवा में ही बिताने का फैसला किया । मैं अपने दोस्त के एक घर पर रुकी हुई थी । मैंने यह बात अपने इंस्टाग्राम पेज पर भी लिखी और अपने दोस्तों को टैग किया । उस दिन एक जन्मदिन पार्टी करने हम सब छत पर थे । मैं थकी हुई थी तो बहुत ज्यादा देर वहां रुक नहीं सकी और रूम में चली गयी । आधी रात हो चुकी थी और मैं अपनी मां से वीडियो कॉल पर बात कर रही थी । तभी मैंने खिड़की से देखा कोई मेरे कमरे का दरवाजा खोलने की कोशिश कर रहा है ।‘

एलनाज ने आगे बताया कि ‘मैंने अपने दोस्तों को मैसेज किया कि क्या उन्होंने कुछ डिलीवरी के लिए मंगाया है । उन्होंने कुछ नहीं मंगाया था, तब वह दोस्त नीचे आया और वहां चेक किया । लेकिन आसपास कोई नहीं था । इस बीच, वह शख्स छत पर चला गया और जन्मदिन की पार्टी में अन्य मेहमानों को बताने की कोशिश की कि मैं उसकी गर्लफ्रेंड हूं । उसे उसी रात पकड़ लिया गया ।’ जिसके बाद एलनाज के दोस्तों ने तुरंत पलिस को इस मामले की सूचना दी । पुलिस ने शख्स को हिरासत में ले लिया । अभिनेत्री बताती हैं कि वह उस रात सो नहीं सकीं । जिसके बाद उस शख्स ने एलनाज से लिखित में माफी मांगी और फिर शख्स को छोड़ दिया गया ।

Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक, यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो करे...