1. हिन्दी समाचार
  2. उत्तर प्रदेश
  3. ललितपुर: लॉकडाउन के चलते गल्ला मंडी में उपज बेचने नहीं पहुंच रहे किसान

ललितपुर: लॉकडाउन के चलते गल्ला मंडी में उपज बेचने नहीं पहुंच रहे किसान

By: RNI Hindi Desk 
Updated:
ललितपुर: लॉकडाउन के चलते गल्ला मंडी में उपज बेचने नहीं पहुंच रहे किसान

भारत में बढ़ते कोरोना वायरस के खतरे को देखते हुए फिलहाल 21 दिन का लॉकडाउन चल रहा है। जिसके बाद प्रशासन ने किसानों को चना, मसूर और मटर बेचने के लिए मंडी खुलवा दी है, लेकिन किसान अपनी उपज लेकर घर से बाहर नहीं निकल रहे हैं। ऐसे में व्यापारी मंडी में पहुंच कर उपज आने का इंतजार कर दोपहर में ही कारोबार बंद कर दे रहे हैं।

बुंदेलखंड के किसान बीते कई वर्षों से आपदाओं का सामना कर रहे हैं। ऐसे में किसान आर्थिक रूप से काफी परेशान चल रहे हैं। कोरोना वायरस के संक्रमण को लेकर किए लॉकडाउन से किसानों को अधिक समस्या हो गई। किसानों को सुविधा देने के लिए शासन ने गल्ला मंडी खोलने के निर्देश किए।

इस पर जिला प्रशासन ने महामारी से बचाव करने के नियमों का पालन करने के लिए गल्ला मंडी को विशिष्ट मंडी अमरपुर में स्थानांतरित कर व्यापारी चिह्नित किए। जहां पर गल्ला व्यापारी तीन दिन से पहुंच रहे हैं और अपनी आढ़त खोल रहे हैं, लेकिन किसान अपनी उपज बेचने के लिए नहीं पहुंच रहे हैं। इससे व्यापारी ही अकेले गल्ला मंडी में बैठे रहते हैं। दोपहर बाद माल नहीं आने के कारण वह घर वापस आ रहे हैं।

Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक, यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो करे...