1. हिन्दी समाचार
  2. खेल
  3. जानिए, पहले वनडे में भारतीय टीम के सभी खिलाडियों पर क्यों लगा जुर्माना

जानिए, पहले वनडे में भारतीय टीम के सभी खिलाडियों पर क्यों लगा जुर्माना

By: RNI Hindi Desk 
Updated:
जानिए, पहले वनडे में भारतीय टीम के सभी खिलाडियों पर क्यों लगा जुर्माना

भारतीय क्रिकेट टीम के खिलाड़ियों पर शुक्रवार को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ खेले गए पहले वनडे मैच में धीमी ओवर गति के कारण मैच फीस का 20 फीसदी जुर्माना लगा है।

आईसीसी ने एक बयान में कहा – ” आईसीसी की आचार संहिता के अनुच्छेद 2.22 के उल्लंघन के कारण खिलाड़ियों पर प्रति ओवर उनकी मैच फीस का 20 फीसदी जुर्माना लगाया गया है। ”

आईसीसी ने कहा – ” कोहली ने अपनी गलती मानी और सजा भी कबूल की जिसके चलते आधिकारिक सुनवाई की जरूरत नहीं पड़ी। मैदानी अंपायर रॉड टकर और सैम मोगाज्स्की के अलावा टीवी अंपायर पॉल राइफेल और चौथे अंपायर जेरार्ड अबूड ने भारतीय टीम पर यह आरोप लगाए थे। ”

भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच शुक्रवार को खेला गया पहला वनडे मैच तय समय से ज्यादा चला। यह मैच स्थानीय समय अनुसार रात 10:15 बजे खत्म हो जाना चाहिए था लेकिन मैच खत्म हुआ 11:10 बजे। इसी के चलते भारतीय टीम पर जुर्माना लगा।

Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक, यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो करे...