नई दिल्ली : पेट्रोल-डीजल के कीमतों में पिछले दिनों जारी बढ़ोतरी के बाद आज एक बार फिर इन दोनों ईंधनों में किसी तरह की कोई बढ़ोतरी देखने को नहीं मिली। जिससे एक बार फिर पेट्रोल-डीजल अपने पूर्व के कीमतों पर स्थिर रहा। तेल कंपनियों द्वारा जारी किए गए आंकड़ों के अनुसार, आज यानी 29 सितंबर 2021 को दिल्ली में पेट्रोल 101.39 रुपये प्रति लीटर है। वहीं चेन्नई में 99.15 रुपये, कोलकाता में 101.87 रुपये और मुंबई में 107.47 रुपये प्रति लीटर रहा।
देश के प्रमुख शहरों पेट्रोल की कीमत
देश के प्रमुख राज्यों में पेट्रोल की कीमत
अगर हम डीजल के कीमतों की बात करें तो देश की राजधानी दिल्ली में डीजल की कीमत 89.57 रुपये, चेन्नई में 94.17 रुपये, कोलकाता 92.67 रुपये और मुंबई में 97.21 रुपये प्रति लीटर है।
देश के प्रमुख शहरों में डीजल की कीमत
देश के प्रमुख राज्यों में डीजल की कीमत
बता दें कि अगस्त महीने की शुरुआत होने के बाद अब तक दो बार पेट्रोल-डीजल की कीमतों में कटौती देखने को मिली है। महीने के पहले ही दिन भारतीय तेल बाजार में पेट्रोल-डीजल की कीमतों में 15-15 पैसे की कटौती की गई थी। इसके बाद फिर 5 सितंबर को दोनों ईंधनों की कीमतों में 15-15 पैसे की गिरावट दर्ज की गई। वहीं 27 और 28 को डीजल के कीमतों में बढ़ोतरी और 28 को पेट्रोल के कीमतों में बढ़ोतरी देखने को मिला।
प्रतिदिन अपडेट होती है पेट्रोल-डीजल की कीमत
बता दें कि विदेशी मुद्रा दरों के साथ अंतरराष्ट्रीय बाजार में क्रूड की कीमत के आधार पर पेट्रोल और डीजल की कीमत प्रतिदिन सुबह 6 बजे अपडेट की जाती है। ऑयल मार्केटिंग कंपनियां कीमतों की समीक्षा के बाद रोज पेट्रोल और डीजल के दाम तय करती हैं। इंडियन ऑयल, भारत पेट्रोलियम और हिंदुस्तान पेट्रोलियम तेल कंपनियां हर दिन सुबह विभिन्न शहरों की पेट्रोल और डीजल की कीमतों की जानकारी अपडेट करती हैं।
ऐसे जानें अपने शहर में पेट्रोल-डीजल के दाम
पेट्रोल-डीजल (Petrol-Diesel) के दाम प्रतिदिन अपडेट किए जाते हैं। ऐसे में आप सिर्फ एक SMS के जरिए रोज अपने शहर में पेट्रोल-डीजल की कीमत जान सकते हैं। इसके लिए इंडियन ऑयल (IOCL) के ग्राहकों को RSP कोड लिखकर 9224992249 नंबर पर भेजना होगा।