नई दिल्ली : देश में जारी फेस्टिवल उत्सव के बीच लगातार सोने और चांदी के कीमतों में गिरावट आ रही है। जिससे विक्रेता अपने बजट अनुसार पीली धातुओं को खरीद सकते है। आपको बता दें कि एक बार फिर सितंबर 2021 यानी बुधवार को सोने और चांदी के कीमतों में गिरावट आई। सोना में प्रति 100 ग्राम जहां 100 रुपयों की गिरावट आई, वहीं चांदी में प्रति 1 कि.ग्रा. 200 रुपयो की गिरावट आई।
सोने की कीमत
22 कैरेट सोने के कीमतों की बात करें तो 10 रुपयों के गिरावट के साथ ही प्रति 10 ग्राम सोने की कीमत 4,64,00 रुपया है। वहीं 24 कैरेट सोने की कीमत प्रति 10 ग्राम 4,74,00 रुपये है। अगर हम देश के प्रमुख शहरों की बात करें तो 22 कैरेट सोने की कीमत मुंबई में 46,400, चेन्नई में 44520, दिल्ली 46,540 और कोलकाता 46,840 है।
देश के प्रमुख शहरों में सोने की कीमत
चांदी की कीमत
वहीं 24 कैरेट सोने की कीमत मुंबई में 47,400, चेन्नई में 48,570, दिल्ली में 50,780 और कोलकाता में 49,540 है। अगर हम चांदी की बात करें तो 200 रुपयों की गिरावट के साथ प्रति 1 कि.ग्रा. चांदी की कीमत 64,800 रुपया है। मुंबई में प्रति 100 ग्रा. चांदी की कीमत 6,480, चेन्नई में 6,910, दिल्ली में 6,480 और कोलकाता में 6,480 है।
देश के प्रमुख शहरों में चांदी की कीमत
यहां चेक कर सकते हैं सोने की शुद्धता
बता दें अगर अब आप सोने की शुद्धता चेक करना चाहते हैं तो इसके लिए सरकार की ओर से एक ऐप बनाया गया है। ‘BIS Care app’ से ग्राहक (Consumer) सोने (Gold) की शुद्धता (Purity) की जांच कर सकते हैं। इस ऐप (App) के जरिए सिर्फ सोने की शुद्धता की जांच ही नहीं बल्कि इससे जुड़ी कोई भी शिकायत भी कर सकते हैं। इस ऐप (App) में अगर सामान का लाइसेंस, रजिस्ट्रेशन और हॉलमार्क नंबर गलत पाया जाता है तो ग्राहक इसकी शिकायत तुरंत कर सकते हैं। इस ऐप (Gold) के जरिए तुरंत ही ग्राहक को शिकायत दर्ज करने की जानकारी भी मिल जाएगी।
मिस्ड कॉल देकर पता लगाएं सोने की कीमत
आपको बता दें आप इन रेट्स को आसानी से घर बैठे पता लगा सकते हैं। इसके लिए आपको सिर्फ इस नंबर 8955664433 पर मिस्ड कॉल देना है और आपके फोन पर मैसेज आ जाएगा, जिसमें आप लेटेस्ट रेट्स चेक कर सकते हैं।