कोरोना वायरस को लेकर इस वक्त दुनिया के कई देशों में दहशत है, इस वायरस की चपेट में 2919 लोगों की मौत हो चुकी है और अब नए मामले तेजी से आते जा रहे हैं। इस वायरस की वजह से अकेले ही 2,835 लोगों की मौत हो चुकी है। इसे लेकर जहां सारे देश सतर्क हैं तो वहीं, उत्तर कोरिया के तानाशान किम जोंग उन ने अपने ही अधिकारियों को धमकी दी है।
किम जोंग ने अपने अधिकारियों को ‘गंभीर परिणाम’ भुगतने की धमकी दी है। किम ने अपने अधिकारियों को धमकाते हुए कहा है कि अगर कोरोना वायरस उत्तर कोरिया में पहुंचेगा तो टॉप अधिकारियों को इसके नतीजे भुगतने होंगे।
बताते चले कि, दक्षिण कोरिया में कोरोना वायरस तेजी से फैल रहा है और वहां पर इस वायरस की वजह से 16 लोगों की मौत हो चुकी है। वहीं, अमेरिकी पाबंदियों से जूझते और खराब हेल्थ सुविधाओं वाला देश उत्तर कोरिया ने कोरोना के डर से अपनी सीमा बंद कर ली है।