1. हिन्दी समाचार
  2. Breaking News
  3. Kedarnath By-Election: कांग्रेस प्रत्याशी मनोज रावत करेंगे आज नामांकन, वरिष्ठ नेताओं संग करेंगे रोड शो और जनसभा

Kedarnath By-Election: कांग्रेस प्रत्याशी मनोज रावत करेंगे आज नामांकन, वरिष्ठ नेताओं संग करेंगे रोड शो और जनसभा

केदारनाथ विधानसभा सीट के उपचुनाव में कांग्रेस ने पूर्व विधायक मनोज रावत को प्रत्याशी घोषित किया है। सोमवार को वह ऊखीमठ तहसील में अपना नामांकन दाखिल करेंगे।

By: Rekha 
Updated:
Kedarnath By-Election: कांग्रेस प्रत्याशी मनोज रावत करेंगे आज नामांकन, वरिष्ठ नेताओं संग करेंगे रोड शो और जनसभा

केदारनाथ विधानसभा सीट के उपचुनाव में कांग्रेस ने पूर्व विधायक मनोज रावत को प्रत्याशी घोषित किया है। सोमवार को वह ऊखीमठ तहसील में अपना नामांकन दाखिल करेंगे। इस मौके पर वरिष्ठ कांग्रेसी नेता, जैसे पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत, यशपाल रावत, गणेश गोदियाल और प्रीतम सिंह उनके समर्थन में मौजूद रहेंगे। नामांकन के बाद, मनोज रावत विजयनगर-अगस्त्यमुनि में रोड शो करेंगे और इसके बाद रामलीला मैदान में जनसभा को संबोधित करेंगे।

रविवार को देहरादून से केदारनाथ पहुंचने पर कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने फूल-मालाओं से उनका स्वागत किया। इस दौरान मनोज रावत ने कार्यकर्ताओं को धन्यवाद देते हुए कहा कि पार्टी ने उन पर तीसरी बार विश्वास जताया है, जिसे वे पूरी निष्ठा से निभाने का प्रयास करेंगे।

कांग्रेस हाईकमान का भरोसा और राजनीतिक पृष्ठभूमि

कांग्रेस हाईकमान ने तीसरी बार मनोज रावत पर भरोसा जताया है। वर्ष 2017 में भी वह पार्टी के उम्मीदवार थे, और अब उपचुनाव में एक बार फिर से उन्हीं को चुना गया है। केदारनाथ विधानसभा में 2002 और 2007 को छोड़कर अधिकतर चुनावों में कांग्रेस का दबदबा रहा है, और 2012 में स्व. शैलारानी रावत ने कांग्रेस के टिकट पर जीत हासिल की थी। लेकिन 2016 में भाजपा में शामिल होने के बाद से क्षेत्र में पार्टी की स्थिति चुनौतीपूर्ण रही है।

केदारनाथ क्षेत्र में भाजपा और कांग्रेस की सीधी टक्कर है, जिसमें कांग्रेस लगातार अपना जनाधार बढ़ाने की कोशिश कर रही है। कांग्रेस जिलाध्यक्ष कुंवर सिंह सजवाण, जिला पंचायत सदस्य कुलदीप कंडारी, और अन्य वरिष्ठ नेता भी रावत के समर्थन में प्रचार करेंगे।

इस उपचुनाव में कांग्रेस कार्यकर्ताओं का जोश और पार्टी हाईकमान का समर्थन मनोज रावत के लिए फायदेमंद हो सकता है। अब देखना यह है कि रावत जनता के बीच अपनी पकड़ को कैसे मजबूत करते हैं और किस तरह से जनता का समर्थन प्राप्त करते हैं।

इन टॉपिक्स पर और पढ़ें:
Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक, यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो करे...