{ फर्रुखाबाद से सतीश गुप्ता की रिपोर्ट }
फर्रुखाबाद जनपद की कृषि उत्पादन मण्डी समिति कायमगंज के मण्डी सचिव आशीष कुमार यादव ने मण्डी समिति परिसर में पैदल भ्रमण कर साफ-सफाई व्यवस्था का निरीक्षण किया।
निरीक्षण के दौरान मण्डी समिति परिसर में भारी गंदगी व जगह जगह लगे कूड़े के ढेर एवं नालियों में कीचड़ भरा देखकर मण्डी सचिव आशीष कुमार यादव ने भारी नाराजगी व्यक्त कर सफाई ठेकेदार चुन्नी लाल गंगवार को कङी फटकार लगाते हुए तत्काल ही साफ सफाई व्यवस्था चुस्त दुरुस्त करबाने के सख्त निर्देश दिये।
निरीक्षण के दौरान मण्डी सचिव आशीष कुमार यादव ने मण्डी समिति परिसर स्थित सरकारी आवासों में अवैध रूप से रह रहे मण्डी कर्मियों को तत्काल आवास खाली करने के निर्देश देते हुए कहा कि वह तीन दिन में आवास खाली कर दे।
आवास खाली न करने पर सामान सहित आवास सीज कर दिए जायेंगे। वहीं मण्डी सचिव आशीष कुमार यादव ने मण्डी समिति परिसर के सभी व्यापारियों को निर्देशित करते हुए कहा कि सभी व्यापारी व दुकानदार अपनी अपनी दुकानों पर विद्युत विभाग से सम्पर्क कर स्वयं ही अपना विद्युत कनेक्शन ले लें। मण्डी समिति द्वारा केवल मण्डी समिति परिसर में स्ट्रीट लाइटें ही जलबाई जायेंगीं। किसी भी दुकान पर मण्डी समिति की तरफ से बिजली का कनेक्शन नहीँ रहने दिया जाएगा।
मण्डी सचिव आशीष कुमार यादव ने मुख्य मंत्री योगी आदित्यनाथ जी की मंशा के अनुरूप किसानों को उनकी उपज का वाजिब मूल्य दिलाने हेतु समस्त तम्बाकू व्यापारियों को सूचित करते हुए कहा है कि समस्त तम्बाकू व्यापारी किसानों की तम्बाकू का क्रय विक्रय मण्डी समिति परिसर से ही करें
तत्पश्चात भण्डारण की व्यवस्था करें। जिससे किसानों को तम्बाकू का वाजिब मूल्य मिल सके ।
अन्यथा की स्थिति में धारा 36 एवं 37 के अंतर्गत कार्यवाही की जाएगी।