कोरोना संकट की वजह से लगे लॉकडाउन से सेलिब्रिटिज इस कदर परेशान हो गए कि अब लॉकडाउन हटने के बाद वह छुट्टियां मनाने अलग-अलग डेस्टिनेशन पहुंच गए हैं। कई सितारे इन दिनों मालदीव्स से छुट्टियां मनाकर आए हैं। इनमें अभिनेत्री कैटरीना कैफ भी शामिल हैं।
कैटरीना कैफ हाल ही में मालदीव्स में 5 दिनों की छुट्टियां मना कर आई हैं। उन्होंने इन छुट्टियों की तस्वीरें सोशल मीडिया पर शेयर की हैं जिनमें उनके साथ उनकी टीम भी नजर आ रही है। कैटरीना कैफ की ये तस्वीरें सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रही हैं।
दरअसल कैटरीना कैफ सोशल मीडिया पर काफी ज्यादा एक्टिव रहती हैं। वह लगातार अपने फैंस के साथ जुड़ी रहती हैं। इस बीच उन्होंने सोशल मीडिया पर अपने फैंस के साथ माल्दीव्स की छुट्टियों की तस्वीरें भी शेयर कीं।
कैटरीना कैफ ने तस्वीरों को शेयर करते हुए लिखा, ‘एक शानदार टीम के साथ मालदीव्स में 5 दिन।
बता दें, कैटरीना कैफ के अलावा कई औऱ सितारे भी मालदीव्स में छुट्टियां मना रहे हैं। इनमें टाइगर श्रॉफ, दिशा पटानी, फरहान अख्तर और उनकी गर्लफ्रेंड शिबानी दांडेकर, काजल अग्रवाल और उनके पति गौतम किचलू भी शामिल हैं।