रिपोर्ट- पल्लवी त्रिपाठी
जम्मू-कश्मीर : जम्मू- कश्मीर में तीन सैन्यकर्मियों ने 9 साल की नाबालिग बच्ची के साथ छेड़छाड़ करने की कोशिश की। जिसके चलते पुलिस ने तीनों सैन्यकर्मियों को हिरासत में लिया है । मामले पर पूर्व सीएम महबूबा मुफ्ती का दावा है कि बच्ची के परिजनों पर एफआईआर वापस लेने का दबाव बनाया जा रहा है ।
घटना कश्मीर के बांदीपुरा जिले की है । बताया जा रहा है कि तीनों सैन्यकर्मियों ने नाबालिग को कार में खींचकर बैठाने की कोशिश की । बच्ची के शोर मचाने पर आसपास के लोग जुट गए और तीनों को पुलिस के हवाले कर दिया । मामले को लेकर एसएसपी राहुल मलिक ने बताया कि तीन लोगों के खिलाफ एफआईआर दर्ज कराई गई और उन्हें हिरासत में ले लिया गया है । हालांकि, संवेदनशील मामला होने के चलते एसपी ने तीनों आरोपियों के नामों का खुलासा नहीं किया है ।
Locals in Bandipora have alleged that 3 army men tried to abduct & molest a 9 year old girl.Her family is now being pressurised to withdraw the FIR.Its a complete travesty of justice & an impartial probe must be set up immediately so that they are given the harshest punishment.
— Mehbooba Mufti (@MehboobaMufti) February 16, 2021
महबूबा मुफ्ती ने इस घटना को लेकर ट्वीट किया है । उन्होंने लिखा, ‘बांदीपुरा में स्थानीय लोगों ने आरोप लगाया है कि 3 सैन्यकर्मियों ने 9 साल की एक लड़की को अगवा करने की कोशिश की और छेड़छाड़ की । अब उसके परिवार पर एफआईआर वापस लेने का दबाव डाला जा रहा है । यह इंसाफ का मजाक है । इस मामले में तुरंत निष्पक्ष जांच होनी चाहिए ताकि उन्हें सख्त सजा दिलाई जा सके ।’