1. हिन्दी समाचार
  2. Breaking News
  3. कश्मीर: गिलानी की झूठी अफवाह को लेकर इंटरनेट सेवा हुई बंद

कश्मीर: गिलानी की झूठी अफवाह को लेकर इंटरनेट सेवा हुई बंद

By RNI Hindi Desk 
Updated Date

कश्मीर के अलगाववादी नेता सैयद अली शाह गिलानी (92 साल) पिछले कुछ दिनों से वह काफी बीमार चल रहे हैं। वहीं कुछ लोगों ने उनकी मौत की झूठी अफवाह फैलाकर कश्मीर में माहौल खराब करने की कोशिश की है। तो वहीं, हालात को देखते हुए और झूठी अफवाहों को रोकने के लिए वहां की प्रशासन ने 2जी इंटरनेट सेवा पर रोक लगाने के निर्देश दिए है।

इस बात की जानकारी प्रशासन की ओर से दी गई है। बता दें कि, राज्य प्रशासन के अनुसार सैयद अली की हालत स्थिर बनी हुई है। वहीं कश्मीर के  कमिश्नर ने बताया कि, उन्होंने अस्पताल के डॉक्टर और आईजी को सैयद अली की सेहत पर नजर रखने के आदेश दिए है। अलगाववादी नेता सैयद अली शाह गिलानी बीते दस सालों से अपने घर में नजरबंद हैं।

आपको बता दें कि, सात साल पहले नौ फरवरी के दिन संसद में हुए हमले के आरोपी अफल गुरु को फांसी दी गई थी। इसी के साथ ही आरोपी अफजल गुरु की बरसी के मौके पर जम्मू-कश्मीर में 2जी इंटरनेट सेवा पर रोक लगा दी गई थी।

Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक, यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो करे...