जम्मू कश्मीर में सुरक्षाबलों को बड़ी कामयाबी मिली है। सुरक्षाबलों और आतंकियों की मुठभेड़ में चार आतंकियों को मौत के घाट उतार दिया हैं। एक आंतकी के छिपे होने की आशंका है।
जम्मू-कश्मीर के अनंतनाग जिलें के डियालगाम इलाके में सुरक्षाबलों को आतंकियों के होने की सूचना मिली थी। जिसके बाद सुरक्षाबलों ने इलाके में संयुक्त ऑपरेशन चलया।
आतंकियों ने सुरक्षाबलों से घिरा होने पर फायरिंग शुरू कर दी। सुरक्षाबलों ने भी जवाबी कार्रवाई करते हुए चार आतंकियों को ढे़र कर दिया। एसओजी, सीआरपीएफ और आरआर ने मिलकर संयुक्त ऑपरेशन को अंजाम दिया।
अनंतनाग से एक हिजबुल कमांडर और 3 लश्कर के आतंकी मारे गए है। बता दें कि नौ मार्च को जम्मू कश्मीर में सुरक्षाबलों और आतंकियों के बीच मुठभेड़ हुई थी। शोपियां जिले के खाजपूरा रेबन इलाके में यह मुठभेड़ हुई थी जिसमें सुरक्षाबलों ने दो आतंकी को मौत के घाट उतार दिया था।