1. हिन्दी समाचार
  2. उत्तर प्रदेश
  3. कासगंज: कोरोना को लेकर जिले में बढ़ाई सतर्कता

कासगंज: कोरोना को लेकर जिले में बढ़ाई सतर्कता

By: RNI Hindi Desk 
Updated:
कासगंज: कोरोना को लेकर जिले में बढ़ाई सतर्कता

कासगंज: जिले में तीन कोरोना मरीज मिलने के बाद में सतर्कता बढ़ा दी है। बतादें कि, नगला अब्दाल के साथ में शहर एवं सोरों के गांव को सील कर दिया है।

डीएम सीपी सिंह एवं एसपी सुशील घुले ने भ्रमण कर व्यवस्थाओं को देखा। चौराहों पर मुस्तैद अधिकारियों को जरूरी निर्देश दिए। वहीं, लोगों से आह्वान किया कि वह घरों में ही रहें बाहर न निकलें। मास्क और सेनिटाइजर के इस्तेमाल पर जोर देते हुए कहा कि मास्क न लगाने पर सख्त कार्रवाई की जाएगी। वहीं नगला अब्दाल, गोयती एवं कासगंज के सहावर गेट को सील कर सेक्टर मजिस्ट्रेट एवं फोर्स की तैनाती की है। इन क्षेत्रों में लोगों को बाहर निकलने की अनुमति नहीं है। खाद्यान्न एवं अन्य जरूरी सामान की आपूíत इन क्षेत्रों में घर-घर कराई जा रही है।

Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक, यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो करे...