कासगंज जिले के पड़ोसी जिलों में कोरोना पॉजीटिव मरीज मिलने के बाद सतर्कता बढ़ा दी गई है। कासगंज जिले की जनता को कोरोना सक्रांमण से महफूज रखने के लिए पुलिस प्रशासन ने जिलों की सीमा पर बेरियर लगा दिए गए है।
कासगंज जिले में जांच पड़ताल के बाद ही किसी को आने जाने दिया जाएगा। सभी बार्डर पर सुरक्षा संबंध इंतजाम की समीक्षा करते हुए डीएम और एसपी ने अधीनस्थों की तैनाती कर दी है। पड़ोसी जिले हाथरस, अलीगढ़, बदायूं में कोरोना केस मिलने से कासगंज प्रशासन ने ये कदम उठाया हैं। सबसे ज्यादा चिंता कोरोना संक्रमित तबलीगी जमातियों की चेन के लोगों से है। इसे ध्यान में रखते हुए लोगों की आवाजाही को पूरी तरह से कंट्रोल करने की प्लानिंग पर काम चल रहा है।