कार्तिक आर्यन के सितारें इन दिनों बुलंदियां छु रहे हैं, एक के बाद एक हिट फिल्में देकर अभिनेता फिल्ममेकर के फेवरेट बने हुए है। और यही वजह से कि जब फिल्म भूल भुलैया-2 का कास्ट किया जा रहा था तो सबसे पहले डायरेक्टर ने कार्तिक का नाम लिया। कार्तिक इन दिनों जयपुर में चल रही इस फिल्म की शूटिंग में बीजी हैं। सेट से एक वीडियो सामने आया है जिसमें वो रिक्शा चलाते नजर आ रहे हैं।
उनकी यह रिक्शा वाली वीडियो इस वक्त सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रही है, इसके साथ ही एक वीडियो भी सामने आई है जिसमें अभीनेता फिल्म के डायरेक्टर अनीस बज्मी के साथ बैठे नजर आ रहे हैं। इस वीडियो में यह साफ दिखाई दे रहा है कि अभिनेता के फैंस हर जगह हैं, क्योंकि इस वीडियो में उनके आस पास उन्हें देखने के लिए फैंस का जमावड़ा लगा हुआ है।
इस फिल्म में हिंदी सिनेमा की जानी मानी एक्ट्रेस तब्बू का भी अहम किरदार होगा। वहीं, यह फिल्म इसी साल 31 जुलाई को सिनेमाघरों में रिलीज होगी। कार्तिक और तब्बू के अलावा फिल्म में कियारा आडवाणी का भी अहम किरदार है।