पाकिस्तान में कल दोपहर एक बेहद ही दुःखद हादसा हुआ है। दरअसल एक ट्रेन हादसे में 19 सिख श्रद्धालुओं की मौत हो जाने की खबर है।
आपको बता दे कि सिख श्रद्धालुओं को ले जा रही एक बस लाहौर से कराची जा रही शाह हुसैन एक्सप्रेस से टकरा गई।
हादसा ननकाना साहिब के करीब सुच्चा सौधा रेलवे क्रॉसिंग पर हुआ। यहां कोई गेट नहीं है। 15 श्रद्धालुओं की मौके पर ही मौत हो गई।
बताया जा रहा है कि कुल 10 लोग घायल हैं। 8 को अस्पताल में भर्ती कराया गया है। इस पुरे मामले पर रेलवे अधिकारियों ने कहा कि एक्सीडेंट की वजह बिना गेट वाली रेलवे क्रॉसिंग है।
वहीं इस हादसे पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने ट्वीट किया कि पाकिस्तान में सिख श्रद्धालुओं की मौत से दुखी हूं। मेरी संवेदनाएं मृतकों के परिवारवालों और दोस्तों के साथ हैं। घायलों के जल्द स्वस्थ्य होने की कामना करता हूं।