1. हिन्दी समाचार
  2. Breaking News
  3. कश्मीर मुद्दे पर कपिल सिब्बल ने अमित शाह से पूछा ! पीडीपी से गठबंधन हुआ तब आप किस गैंग में थे ?

कश्मीर मुद्दे पर कपिल सिब्बल ने अमित शाह से पूछा ! पीडीपी से गठबंधन हुआ तब आप किस गैंग में थे ?

By: RNI Hindi Desk 
Updated:
कश्मीर मुद्दे पर कपिल सिब्बल ने अमित शाह से पूछा ! पीडीपी से गठबंधन हुआ तब आप किस गैंग में थे ?

कश्मीर और धारा 370 के मसले को लेकर अब बयानबाजी तेज हो गई है। दरअसल कल अमित शाह ने एक के बाद एक ट्वीट किये और कांग्रेस को जमकर घेरा। शाह ने अपने ट्वीट में लिखा, ‘गुपकर गैंग वैश्विक (ग्‍लोबल) हो रहा है।

वे चाहते हैं कि विदेशी सेना जम्‍मू-कश्‍मीर में हस्‍तक्षेप करे. गुपकर गैंग, भारत के तिरंगे का भी अपमान करता है। क्‍या सोनिया जी और राहुल जी गुपकर गैंग की ऐसी चालों का समर्थन करते हैं ? उन्‍हें भारत के लोगों के समक्ष अपना रुख स्‍पष्‍ट करना चाहिए।

उनके इस ट्वीट के बाद से ही कांग्रेस जमकर भड़की हुई है ! सबसे पहले मीडिया प्रभारी सुरजेवाला ने सामने आकर बीजेपी को भ्रमित करने वाली पार्टी बता दिया। उन्होंने कहा, झूठ फैलाना, धोखा और भ्रम पैदा करना मोदी सरकार का स्‍वभाव बन गया है।

आगे उन्‍होंने कहा कि यह शर्मनाक है कि गृह मंत्री अमित शाह राष्‍ट्रीय सुरक्षा की जिम्‍मेदारी को ताक पर रखकर जम्‍मू, कश्‍मीर और लद्दाख के बारे में ऐसे झूठे, भ्रामक और शरारती बयान दे रहे हैं।

इसी बीच वकील और कांग्रेस के बड़े नेता कपिल सिब्बल का एक ट्वीट भी बड़ा वायरल हो रहा है। दरअसल उन्होंने अपने ट्वीट में बीजेपी को उन दिनों की याद दिलाई है जब वो पीडीपी के साथ गठबंधन में हुआ करते थे।

उन्होंने लिखा, अमित शाह का आरोप है कि कांग्रेस आगामी जिला विकास परिषद चुनावों में दूसरी पार्टियों के साथ गठबंधन की बातचीत करके ‘जम्मू-कश्मीर में आतंक और अस्थिरता का युग वापस लाना चाहती है।

आगे वो लिखते है, अमित जी क्या BJP-PDP का गठबंधन में ‘जम्मू-कश्मीर में आतंक वापस लाने’ के लिए था ! आप तब किस गैंग में शामिल थे ? वैसे कांग्रेस के महासचिव रणदीप सिंह सुरजेवाला ने यह स्पष्ट किया कि कांग्रेस गुपकर अलायंस या फिर गुपकर घोषणापत्र के लिए पीपुल्स अलायंस का हिस्सा नहीं है।

Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक, यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो करे...