कानपुर- जीएसटी में जनवरी 2021 से अब 35 प्रतिशत एडवांस टैक्स लेने की अधिसूचना जारी करने के विरोध में आज उत्तर प्रदेश प्रान्तीय व्यापार मण्डल ने प्रदेश अध्यक्ष अभिमन्यु गुप्ता व कानपुर नगर अध्यक्ष जितेंद्र जायसवाल के नेतृत्व में वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण के नाम सम्बोधित ज्ञापन मण्डलायुक्त कार्यालय कानपुर में सौंपा।
सपा व्यापार सभा के प्रदेश महासचिव व उत्तर प्रदेश प्रान्तीय व्यापार मण्डल के प्रदेश अध्यक्ष अभिमन्यु गुप्ता ने कहा कि भारत सरकार ने अधिसूचना संख्या 85/2020 जारी करके छोटे व्यापारियों के लिए(सालाना 5 करोड़ से कम) जनवरी 2021 से 3बी रिटर्न तिमाही के साथ पिछली तिमाही को आधार बनाकर 35 प्रतिशत एडवांस टैक्स जमा करने का प्रावधान किया है, जो कि वर्तमान हालात में व्यापारी विरोधी है और तर्क हीन है।
अभिमन्यु गुप्ता ने कहा कि सरकार ने तानाशाही अंदाज़ में और मौकापरस्ती दिखाते हुए बड़ी चालाकी से अक्टूबर से दिसम्बर 2020 की तिमाही को आधार बनाया है।