1. हिन्दी समाचार
  2. उत्तर प्रदेश
  3. कानपुर की पहचान होगी मेट्रो

कानपुर की पहचान होगी मेट्रो

By: RNI Hindi Desk 
Updated:
कानपुर की पहचान होगी मेट्रो

कानपुर-  कमिश्नर राज शेखर ने आज कानपुर मेट्रो के आईआईटी और कल्याणपुर के मेट्रो स्टेशनों का जायजा लिया और निर्माण कार्य प्रगति की समीक्षा की।

यूपी मेट्रो के इंजीनियरों ने उन्हें बताया कि निर्माण कार्य के चलते शहर में हो रहे प्रदूषण को कम करने के लिए एंटी स्मॉग गन और डस्ट मिटिगेशन मशीन लगाई गई हैं।

कॉरीडोर और कास्टिंग यार्ड के लिए कुल 2 एंटी स्मॉग गन हैं। ट्रक पर रखी हुई एंटी स्मॉग गन प्राथमिक सेक्शन पर चलती है और वायु प्रदूषण को कम करने का काम करती है।

 

मेट्रो इंजीनियरों ने उन्हें यह भी बताया कि आगामी जून-जुलाई तक पहली मेट्रो ट्रेन की सप्लाई पूरी हो जाएगी। गुजरात के वडोदरा में बन रही मेट्रो ट्रेन में कुल 3 कोच होंगे।

जिसकी यात्री क्षमता साढ़े 900 से 1000 यात्रियों तक होगी। 9 किलोमीटर के प्राथमिक सेक्शन पर तीन कोच की 8 मेट्रो ट्रेनें चलाई जायेगी।

Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक, यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो करे...