ईद उल अजहा का त्यौहार बहुत जल्द आने वाला है लेकिन कोरोना वायरस महामारी के चलते इस साल ईद उल अजहा के मौके पर कुछ अलग ही अंदाज में तैयारियां की जा रही हैं।
जिसके लिए सोशल डिस्टेंसिंग से लेकर लॉकडाउन एक अहम मुद्दा बना हुआ है कानपुर में बकरीद के चलते बाजारों में जानवरों की बिक्री के लिए भीड़ लगी रहती थी।
लेकिन इस साल कुर्बानी के लिए जानवरों का बाजार नहीं लगा है साथ ही कुर्बानी को लेकर भी कई सवाल खड़े हो रहे हैं और उसके साथ ही बकरीद की तारीख और सूबे में मिनी लॉकडाउन बड़ा सवाल बन गया है।
क्योंकि बकरीद की तारीख और मिनी लॉकडाउन यानी शनिवार व रविवार को होने पर परेशानी भी हो सकती है।