{कानपुर से उपेंद्र की रिपोर्ट}
कानपुर के गोविंदनगर क्षेत्र के जेपी कॉलोनी का मामला एक मामला सामने आया है। जहा एक क्षेत्रीय युवक ने सैनेटाइज का छिड़काव कर रहे सफाई कर्मचारी के साथ मारपीट की है।
बताया जा रहा है कि जब सफाई कर्मचारी छिड़काव कर रहा था तो गलती से दवा की कुछ बूंदें युवक के पैर में पड़ गई थी। जिसके बाद युवक ने छिड़काव कर रहे सफाई कर्मचारी से हाथापाई शुरु कर दी।