{ कानपुर से उपेंद्र की रिपोर्ट }
कानपुर में कोरोना वायरस के बढ़ते हुए प्रभाव को देखते हुए लोग अपने-अपने घरों में ही कैद नजर आ रहे हैं। तो वहीं दूसरी तरफ शहर में कुछ ऐसे लोग भी हैं जो इस भयंकर महामारी में भी गरीब और असहाय लोगों के लिए मदद के लिए सामने आए हैं।
आपको बताते चलें कि कानपुर के दादा नगर में स्थित ज्ञान उद्यान इंटर कॉलेज में जनता रसोई का आयोजन किया गया। जहां से प्रतिदिन सैकड़ों लोगों के लिए भोजन की व्यवस्था की जाती है और गरीबों के बीच वितरित करने का भी काम किया जा रहा हैं।
वहीं आज संस्था के कामो को देखने सांसद सत्यदेव पचौरी पहुँचे। जहां उन्होंने संस्था को एक बोरी आटा और तीन टिन रिफाइंड देकर अपना सहयोग प्रदान किया।
वही जनता रसोई चला रहे लोगों का कहना है कि लॉक डाउन के पहले ही दिन से लगातार उनके द्वारा गरीबों और असहाय के लिए भोजन बनाने का काम चल रहा है। जो आगे भी लगातार जारी रहेगा। इस दौरान राजू मौर्य,ज्ञानेंद्र सिंह, आदि लोग मौजूद रहे।