1. हिन्दी समाचार
  2. उत्तर प्रदेश
  3. कानपुर : जगन्नाथ मन्दिर में भक्तों ने सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करते हुए की पूजा अर्चना

कानपुर : जगन्नाथ मन्दिर में भक्तों ने सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करते हुए की पूजा अर्चना

By: RNI Hindi Desk 
Updated:
कानपुर : जगन्नाथ मन्दिर में भक्तों ने सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करते हुए की पूजा अर्चना

कानपुर में जनरलगंज स्थित श्री जगन्नाथ मन्दिर में भक्तों ने सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करते हुए भगवान के दर्शन किए। यहां भगवान का अभिषेक और पूजन किया गया।

इसके बाद उन्हें स्वादिष्ट व्यंजनों का भोग लगाया गया। भगवान के भक्तो ने आरती ओम जय जगदीश हरे से ठाकुर जी की आराधना की।

प्राचीन परंपराओं के अनुसार रथयात्रा को इस बार स्थगित कर दिया गया है। लेकिन सोशल डिस्टेंसिंग के साथ परंपरा का निर्वहन किया गया ।

श्री जगन्नाथ जी महाराज जगन्नाथ जी की गली, जनरलगंज, में जगन्नाथ रथयात्रा की परम्परा नहीं टूटने दी। कानपुर नगर के जनरलगंज क्षेत्र में स्थित 210 वर्षीय प्राचीन मन्दिर श्री जगन्नाथ जी महाराज मंदिर है ।

शताब्दियों से अनवरत चली आ रही रथयात्रा परम्परा को कोरोना महामारी भी हरा नहीं सकी और सभी प्राचीन परम्पराओं का निर्वाहन पिछले बर्ष बड़े हर्षोल्लास से किया गया था पर इस बार कोरोना महामारी के चलते प्रशासन के निर्देशानुसार रथयात्रा की अनुमति नहीं थी।

Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक, यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो करे...