कानपूर में कोरोना के बढ़ते केस को लेकर यूपी सरकार ने कानपूर को पूरी तरह सील करने का फैसला लिया है। शहर रात 12 बजे से सील होना है लेकिन इस अफवाह से शहर के मेडिकल स्टोरों पर लोगो की भीड़ एकाएक उमड़ पड़ी जबकि आपको बता दें, हॉटस्पॉट वाले इलाकों को ही सील किया गया जो 10 थाना छेत्रो के 13 इलाके है।