1. हिन्दी समाचार
  2. उत्तर प्रदेश
  3. कानपुर: अपार्टमेंट में दो युवतियों के शव मिले, पढ़िए पूरी खबर

कानपुर: अपार्टमेंट में दो युवतियों के शव मिले, पढ़िए पूरी खबर

By: RNI Hindi Desk 
Updated:
कानपुर: अपार्टमेंट में दो युवतियों के शव मिले, पढ़िए पूरी खबर

{ कानपुर से उपेंद्र की रिपोर्ट }

बर्रा निवासी राजेश पांडे दिल्ली बीएसफ में तैनात है। 4 माह पूर्व दोनों युवतियों ने ओयो के माध्यम से शिवालिक फ्लैट का दो कमरे बुक किये थे।

वह हर माह का किराया लेने के लिए फ्लैट में किसी न किसी को भेजते है।आज भी जब उनका पड़ोसी किराया लेने पहुँचा। तो उसको वहाँ वह रहने वाले लोगो ने बताया कि कुछ दिनों से फ्लैट पर अजीब सी दुर्गंध आ रही है और फ्लैट में रहने वाली दो लड़कियां भी काफी दिनों से नहीं दिखाई पड़ी है।

जिसके इसकी सूचना पुलिस को दी । सूचना पर पहुँची पुलिस और फॉरेन्सिक की टीम ने दरवाजा तोड़ा तो अंदर गई तो वहाँ का नजारा देख सभी के होश उड़ गए ।

दोनों युवतियों के शव कमरे में लगी खिड़की के सहारे बंधी हुई थी और शव बुरी तरह से सड़ चुके थे। वही फोरेंसिक टीम ने मौके से बरामद सभी चीजों का बारीकी से जांच की। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के भेज दिया।

वही एसपी पश्चिम ने मौके पर पहुंच कर घटनास्थल का जायजा लिया और बताया दो युवतियों के शव फ्लैट के अंदर से मिले है।

दरवाजा अंदर से बंद था। अभी तक शव की शिनाख्त नहीं हो पाई है। जो समान मिला उसके आधार पर उनकी शिनाख्त का प्रयास किया जा रहा है।

Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक, यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो करे...