1. हिन्दी समाचार
  2. उत्तर प्रदेश
  3. कानपुर : झकरकटी बस स्टैंड पर रोडवेज बस का ब्रेक फेल होने से हुआ हादसा

कानपुर : झकरकटी बस स्टैंड पर रोडवेज बस का ब्रेक फेल होने से हुआ हादसा

By: RNI Hindi Desk 
Updated:
कानपुर : झकरकटी बस स्टैंड पर रोडवेज बस का ब्रेक फेल होने से हुआ हादसा

कानपुर : पुल से उतरते समय विकास नगर से झकरकटी बस स्टैंड जा रही रोडवेज बस का ब्रेक फेल हो गया। इस हादसे में अनियंत्रित बस की चपेट में आकर एक यात्री की मौत हो गई।

जबकि दूसरी बस के परिचालक समेत दो अन्य यात्री घायल हो गए। हादसे की सूचना मिलते ही पुलिस और रोडवेज के तमाम अधिकारी मौके पर पहुंचे। परिवहन निगम ने हादसे में जांच के आदेश दिए हैं।

बस के रुकने से बच गर्ईं कई जिंदगिया

हादसा रात लगभग साढ़े आठ बजे हुआ। कानपुर से प्रयागराज जा रही विकास नगर डिपो की जनरथ बस यूपी 77 AN 2350 विकास नगर से चलकर झकरकटी आ रही थी। बस को चालक अनूप दीक्षित चला रहे थे, जबकि परिचालक अजीत सिंह सवार थे।

पुल उतरते ही बस स्टैंड की मोड़ पर चालक ने जब ब्रेक मारे तो उसे पता चला कि ब्रेक फेल हो गए है। उतार की वजह से बस की गति पहले से ही अधिक थी। ऐसे में खतरे को देखते हुए चालक ने बस स्टैंड के आगे वाले प्रवेश द्वार की ओर गाड़ी मोड़ दी। बस स्टैंड में घुसते ही बस सामने खड़ी किदवई नगर डिपो की बस यूपी 77 AN 1342 में सामने से जा टकराई। जोरदार टक्कर के साथ बस रुक गई।

हादसे में उन्नाव जिले के अजगैन थानांतर्गत कसमंडा गांव के आशीष यादव की जान चली गई। जबकि सिद्धू तिवारी पुत्र भोले तिवारी और रामजी मिश्रा पुत्र रामकिशोर मिश्रा निवासीगण ग्राम रसूलाबाद थाना आसीवन, उन्नाव घायल हो गए।

सिद्धू तिवारी पुत्र भोले तिवारी निवासी रसूलाबाद थाना आसीवन जनपद उन्नाव। रामजी मिश्रा पुत्र रामकिशोर मिश्रा निवासी ग्राम रसूलाबाद थाना आसीवन जिला उन्नाव। चंदन राय, परिचालक किदवई नगर डिपो, निवासी चावला मार्केट, गोविंद नगर थाना गोविंद नगर जनपद कानपुर नगर।

मृतक व घायलों के परिजनों को सूचना दे दी गई है, घायलों का इलाज हैलट व उर्सला हॉस्पिटल में जारी है। शव को हैलट हॉस्पिटल की मोर्चरी में रखवाया गया है।

Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक, यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो करे...