{ उपेंद्र की रिपोर्ट }
कानपुर में छह और कोरोना पॉजिटिव केस सामने आए हैं। इससे अब कोरोना संक्रमितों की संख्या 113 हो गई है।
आपको बता दे, आज के अधिकतर मामले कुली बाजार के जबकि बाकी रेलबाजार थानाक्षेत्र के मीरपुर मोहल्ले का है।
ज्ञात हो, शहर में कुली बाजार इस समय सबसे बड़ा हॉटस्पॉट है। भी तक कानपुर में पॉजिटिव निकले संक्रमित लोगों में से सिर्फ 7 ही ठीक हो पाए हैं, जबकि तीन की मौत हो चुकी है।
एक्टिव केस जनपद में फिलहाल 103 है।