{ लखनऊ से मोहम्मद तबरेज़ की रिपोर्ट }
बॉलीवुड की मशहूर गायिका कनिका कपूर की पार्टी में कई लोग शामिल हुए थे जिनमे राज्य के स्वास्थ्य मंत्री भी शामिल थे और अब उनकी रिपोर्ट आ गयी है और राहत की बात यह है कि उन्हें कोरोना वायरस का संक्रमण नहीं हुआ है।
दरअसल प्रदेश के चिकित्सा स्वास्थ्य मंत्री जय प्रताप सिंह प्रदेश में कोराना वायरस संक्रमण इमरजेंसी के बावजूद बॉलीवुड सिंगर कनिका कपूर की मौजूदगी वाली पार्टी में शामिल हुए थे। वहां उन्होंने परिवार के साथ समय बिताया था।
आपको यह भी बताते चले की केजीमयू में 45 लोगो के टेस्ट किये गए थे इसमे कई लोग वो थे जो कनिका के सम्पर्क में आये थे। इन 45 मे 28 लोग स्वस्थ मंत्री के सम्पर्क वाले थे और 17 अन्य थेइन सभी की रिपोर्ट निगेटिव आयी है। इसमे लखनऊ, आगरा, फ़िरोज़ाबाद, अयोध्या, शाहजहापुर के लोग थे।