रिपोर्ट : सतीश गुप्ता
फर्रुखाबाद : हाईकोर्ट लखनऊ खण्ड पीठ के जस्टिस आलोक सिंह ने आज फर्रुखाबाद जनपद के ग्राम नीब करोरी स्थित बाबा नीब करोरी तपस्थली धाम के दर्शन कर बड़ी ही श्रद्धा व आस्था के साथ तपस्थली धाम में विराजमान सिद्ध श्री हनुमान जी व बाबा नीब करोरी जी महाराज की बड़ी ही श्रद्धा व आस्था के साथ पूजा अर्चना की ।
बाबा नीब करोरी तपस्थली धाम पहुंचने पर मन्दिर के मुख्य पुजारी श्री त्यागी जी महाराज ने हाईकोर्ट जस्टिस आलोक सिंह को माल्यार्पण कर, शाल ओढाकर व स्मृति चिन्ह भेंट कर सम्मानित किया ।
इसके उपरांत हाईकोर्ट जस्टिस आलोक सिंह ने प्राचीन एवं ऐतिहासिक तीर्थ नगरी कम्पिल पहुंच कर भगवान श्री विमलनाथ जैन श्वेताम्बर मन्दिर के दर्शन कर मन्दिर में विराजमान भगवान श्री विमलनाथ जी की बङी ही श्रद्धा व आस्था के साथ आरती कर पूजा अर्चना की ।
वहीं मन्दिर पहुंचने पर मन्दिर के प्रबंधक पुखराज डागा द्वारा जस्टिस आलोक सिंह को माल्यार्पण कर व राजस्थानी पगड़ी पहनाकर ऐतिहासिक स्वागत किया गया ।
इस अवसर पर मन्दिर के प्रबंधक पुखराज डागा ने जस्टिस आलोक सिंह को ऐतिहासिक प्राचीन एवं सिध्द तीर्थ नगरी के महात्म्य के जानकारी दी।
बता दें कि इस अवसर पर जस्टिस आलोक सिंह के साथ फतेहगढ के सीजेएम राजेन्द्र कुमार, अण्डर ट्रेनिंग सीओ विवेक कुमार यादव, थाना कम्पिल के प्रभारी निरीक्षक जयप्रकाश यादव आदि मौजूद रहे ।