1. हिन्दी समाचार
  2. Breaking News
  3. जेपी नड्डा का राहुल गाँधी पर पर पलटवार : जानिए पूरा मामला

जेपी नड्डा का राहुल गाँधी पर पर पलटवार : जानिए पूरा मामला

By: RNI Hindi Desk 
Updated:
जेपी नड्डा का राहुल गाँधी पर पर पलटवार : जानिए पूरा मामला

बीजेपी अध्यक्ष जे पी नड्डा ने शुक्रवार को कांग्रेस पर निशाना साधते हुए कहा कि पुलवामा आतंकी हमले में पाकिस्तान का हाथ होने की पड़ोसी देश के मंत्री की स्वीकारोक्ति के बाद अब कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी को देश से माफी मांगनी चाहिए।

बेगूसराय और सिवान में चुनावी रैलियों को संबोधित करते हुए नड्डा ने कहा कि पाकिस्तान की संसद में उसके एक मंत्री ने स्वीकार किया है कि पुलवामा हमले में पाकिस्तान का हाथ है।

जबकि राहुल गांधी कहा करते थे कि इसमें पाकिस्तान का हाथ नहीं है और पाकिस्तान की बात सिर्फ बरगलाने के लिये है। कांग्रेस और राहुल गांधी पर निशाना साधते हुए जे पी नड्डा ने कहा, ‘‘उन्हें देश से माफी मांगनी चाहिए।’’

बीजेपी अध्यक्ष ने आरोप लगाया कि राहुल गांधी पाकिस्तान के वकील बने हुए हैं और पाकिस्तान की भाषा बोलते हैं। नड्डा ने आरोप लगाया कि अनुच्छेद 370 समाप्त करने को लेकर गांधी के बयान को पाकिस्तान के प्रधानमंत्री संयुक्त राष्ट्र में उद्धृत करते हैं।

सिवान में रैली को संबोधित करते हुए नड्डा ने कहा कि बिहार में 15 साल पहले शाम के बाद बाजार में निकलने की हिम्मत नहीं होती थी। उन्होंने कहा कि शहाबुद्दीन यहां अराजकता फैलाता था और लालू के राज में खुलेआम घूमता था और नीतीश कुमार के आने के बाद शहाबुद्दीन को पहले यहां की जेल में और फिर तिहाड़ जेल में भेजा गया।

वहीं लालू प्रसाद के नेतृत्व वाली राष्ट्रीय जनता दल पर राज्य को पीछे ले जाने का आरोप लगाते हुए नड्डा ने शु्कवार को कहा कि ‘‘तेल पिलावन, डंडा भजावन’’ लोगों ने पहले भी मौका मिलने पर कुछ नहीं किया और आगे भी कुछ नहीं करेंगे।

महा गठबंधन पर निशाना साधते हुए उन्होंने आरोप लगाया, ‘‘अराजक राजद, विध्वसंकारी भाकपा माले और कांग्रेस से विकास की अपेक्षा नहीं की जा सकती।’’

Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक, यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो करे...