1. हिन्दी समाचार
  2. Breaking News
  3. जेपी नड्डा ने ममता पर साधा निशाना, कहा माँ, माटी और मानुष’ के वादे पर सरकार बनाई

जेपी नड्डा ने ममता पर साधा निशाना, कहा माँ, माटी और मानुष’ के वादे पर सरकार बनाई

By: RNI Hindi Desk 
Updated:
जेपी नड्डा ने ममता पर साधा निशाना, कहा माँ, माटी और मानुष’ के वादे पर सरकार बनाई

पश्चिम बंगाल में जल्द ही विधान सभा चुनाव होने वाले है। जिसको लेकर बीजेपी पार्टी ने चुनावी तैयारी तेज कर दी है। आगामी विधान सभा को देखते हुए बीजेपी अध्यक्ष जेपी नड्डा ने शनिवार को पश्चिम बंगाल के नबद्वीप में रोड शो किया। उनके साथ राज्य के भाजपा प्रमुख दिलीप घोष भी मौजूद है।

इस दौरान उन्होंने कहा कि यहां से परिवर्तन यात्रा की शुरुआत हो गई है। ये परिवर्तन सिर्फ सकार का परिवर्तन नहीं, ये परिवर्तन विचार का परिवर्तन है। हम यहां से पोरिबोर्टनयात्रा की शुरुआत कर रहे हैं। यह न केवल राज्य में सरकार बदल रही है, बल्कि विचार-प्रक्रिया भी है।

नड्डा ने कहा 10 साल पहले ममता जी ने ‘माँ, माटी और मानुष’ के वादे पर सरकार बनाई थी। हमने पिछले वर्षों में देखा है कि कैसे बंगाल को लूटा गया है, भूमि का सम्मान नहीं किया गया और लोगों को सुरक्षित नहीं रखा गया।

उन्होंने कहा कि प्रशासन का राजनीतिकरण किया गया और पुलिस के साथ मिलकर इसका इस्तेमाल आपराधिक गतिविधियों को बढ़ावा देने के लिए किया गया। बंगाल में ध्रुवीकरण और निरंकुशता व्याप्त है। हमने इस #PoribortonYatra से बंगाल के लोगों को सूचित करने का निर्णय लिया है।

बीजेपी नेता बोले 10 साल पहले मां, माटी, मानुष के नाम पर ममता दीदी ने यहां सरकार बनाई थी। 10 साल में माता को लूटा गया, बंगाल की अस्मिता पर आघात पहुंचाया गया, माटी की इज्जत भी नहीं की गई।

नड्डा ने कहा यहां भ्रष्टाचार को संस्थागत बना दिया गया, प्रशासन का राजनीतिकरण कर दिया और पुलिस के साथ साथ उसका इस्तेमाल क्रिमिनल एक्टिविटी को बढ़ावा देने के लिए किया गया।

नेता ने कहा डॉ. श्यामा प्रसाद मुखर्जी जी ने यह सुनिश्चित करने के लिए कड़ा संघर्ष किया कि बंगाल भारत का हिस्सा है न कि पूर्वी पाकिस्तान, वर्तमान बांग्लादेश। उन्होंने जम्मू-कश्मीर में विशेष प्रावधानों के खिलाफ भी लड़ाई लड़ी और पीएम मोदी ने आखिरकार इसे खत्म कर दिया, अनुच्छेद 370 को निरस्त कर दिया और राज्य को मुख्यधारा में शामिल किया।

यहां भाजपा के करीब 130 कार्यकर्ता मारे गए हैं। 300 से ज्यादा कार्यकर्ताओं पर हमला हुआ है। ये जब हम पर हमला कर सकते हैं तो साधारण लोगों का क्या हाल होगा? ऐसी सरकार को जाना होगा।

बंगाल की जनता को आयुष्मान भारत योजना का लाभ नहीं दिया गया। परिवर्तन यात्रा के माध्यम से जनता को मोदी सरकार की आयुष्मान योजना के बारे में बताएं कि उनके स्वास्थ्य की चिंता मोदी जी ने की थी लेकिन ममता बीच में अड़ंगा बनकर खड़ी रहीं।

जेपी नड्डा बोले यह TMC सरकार किस तरह का कामकाज कर रही है? 300 से अधिक लोगों पर हमला करने के साथ बंगाल में लगभग 130 भाजपा कार्यकर्ता मारे गए हैं।इस सरकार को जाने की जरूरत है! अगर वे हम पर हमला कर सकते हैं, तो मैं बंगाल में सामान्य लोगों की स्थिति की कल्पना नहीं कर सकता।

उन्होंने कहा बंगाल की संस्कृति को ममता जी नहीं संभाल सकती, इसकी सुरक्षा भाजपा के कार्यकर्ता करेंगे। ममता जी जिस तरह मेरे नाम के आगे विशेषण लगाती हैं, वो बताता है कि आपने बंगाल की संस्कृति का निरादर किया है। बंगाल की संस्कृति का संरक्षण नरेन्द्र मोदी जी कर रहे हैं।

Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक, यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो करे...