रिपोर्ट : मोहम्मद आबिद
लखनऊ: आज से उत्तर प्रदेश का विधानसभा सत्र का आगाज किया जा रहा है जिसको लेकर लखनऊ में संयुक्त पुलिस आयुक्त कानून एवं व्यवस्था नवीन अरोरा ने डीसीपी सेंट्रल के साथ एडीसीपी विधानसभा सुरक्षा और प्रोटोकॉल और दूसरे अधिकारियों के साथ विधानसभा बजट सत्र की सुरक्षा व्यवस्था को लेकर चर्चा की गई जहां उन्होंने बजट सत्र को लेकर अधिकारियों को दिशा निर्देश दिए हैं।
बतादें की विधानसभा के बजट सत्र को लेकर अधिकारियों ने दिशा निर्देश जारी किए हैं और किसी भी तरह की लापरवाही बरतने के सख्त निर्देश दिए हैं जिसके साथ ही उन्होंने निर्देश जारी करते हुए कहा है की विधानसभा की सुरक्षा के लिए फोर्स तैनात की जाएगी।
एक तरफ जहां केंद्र सरकार अपना बजट पेश कर चुकी है और उस बजट को पेपरलैस बजट बनाया गया था वहीं उत्तर प्रदेश में भी इस बार के बजट को पेपरलैस बनाया गया है जिससे पेपर बचाया जा सके और ऑनलाइन की दिशा में आगे बढ़ सके।