रिपोर्ट- पल्लवी त्रिपाठी
ग्रेटर नोएडा : ग्रेटर नोएडा में सेक्स रैकेट गैंग का बड़ा खुलासा हुआ है । जहां दो गेस्ट हाउस में देह व्यापार चलने की बात सामने आयी है । पुलिस ने मौके से 4 महिलाओं समेत 10 लोगों को गिरफ्तार कर लिया है ।
बताया जा रहा है कि पुलिस गेस्ट हाउस के नाम पर सेक्स रैकेट चलने की गुप्त सूचना मिली थी । जिसके बाद पुलिस ने जनपद गौतमबुद्ध नगर और ग्रेटर नोएडा की दो जगहों पर पहुंचकर छापेमारी की । पुलिस ने गेस्ट हाउस से मैनेजर समेत 10 लोगों को गिरफ्तार कर लिया है ।
एडीशनल डीसीपी विशाल पांडेय ने बताया कि छापे के दौरान प्रशांत गेस्ट हाउस और प्रधान गेस्ट हाउस में खुलेआम देह व्यापार चल रहा था । पुलिस ने जाल बिछाकर छापेमारी की और आरोपियों को पकड़ा । इस मामले में पुलिस ने 4 महिलाओं और 6 युवकों को गिरफ्तार किया है । इसके अलावा पुलिस ने प्रशांत गेस्ट हाउस के मैनेजर को भी गिरफ्तार कर लिया है ।
छापेमारी में पुलिस को कई आपत्तिजनक वस्तुएं बरामद हुई हैं । इसके अलावा मौके से 15,620 रुपये भी मिले हैं । पुलिस का कहना है कि यह सेक्स रैकेट का गिरोह कई राज्यों में फैला हुआ है । पुलिस इस मामले की गंभीरता से जांच कर रही है ।
नोएडा पुलिस का कहना है कि पिछले लंबे समय से शहर के स्पा सेंटरों में सबसे ज्यादा देह व्यापार का धंधा होता है । जिसे देखते हुए पुलिस कमिश्नर आलोक सिंह ने शहर के सभी स्पा सेंटरों को बंद करने के आदेश दिए हैं ।
बता दें कि इससे पहले भी पुलिस ने कई जगहों पर सेक्स रैकेट का खुलासा किया था । हाला ही में पुलिस ने नोएडा के एक होटल, मॉल व स्पा सेंटर में छापेमारी की थी । जहां सेक्स रैकेट का भंडाफोड़ कर पुलिस ने लोगों को गिरफ्तार किया था ।