उत्तर प्रदेश: ऐसे में तरह तरह की फर्जी खबरें और फर्जी स्क्रीन शॉट भी खूब शेयर हो रहे हैं। ऐसा ही एक स्क्रीन शॉट आरएलडी नेता जयंत चौधरी का शेयर हो रहा है। यह स्क्रीन शॉट इतना ज्यादा शेयर होने लगा कि खुद जयंत चौधरी को ट्वीट कर इस बारे में सच्चाई बयां करनी पड़ी है।
जयंत ने अपने एक ट्वीट में एक तस्वीर शेयर करते हुए लिखा कि बागपत चुनाव पर झूठा पोस्ट बनाकर वायरल किया जा रहा है। बागपत पुलिस को तहरीर दी गई है।
उन्होंने ट्वीट में यूपी सरकार पर भी इशारों-इशारों में निशाना साधते हुए लिखा कि विकास पर जब जवाब दे नहीं पा रहे तो फोटोशॉप द्वारा फर्जी पोस्ट बनाने वाले कौन हैं जनता पहचान ले!!
#Baghpat चुनाव पर झूठा पोस्ट बनाकर वाइरल किया जा रहा है। @baghpatpolice को तहरीर दी गई है|
विकास पर जवाब जब दे नहीं पा रहे तो Photoshop द्वारा फ़र्ज़ी पोस्ट बनाने वाले कौन हैं जनता पहचान ले!! pic.twitter.com/6BNqKoKZQ3
— Jayant Singh (@jayantrld) February 4, 2022
दरअसल जयंत ने यहां एक ट्वीट का स्क्रीनशॉट शेयर किया है, इसको लेकर उनका दावा है कि यह फेक है। उन्होंने ऐसा कोई ट्वीट नहीं किया। Twitter पर एक फर्जी पोस्ट शेयर की गई है, जो कि जयंत चौधरी की बताई जा रही है।
इसमें कहा गया है कि ‘अहमद हमीद को दिया गया टिकट मेरे जीवन की सबसे बड़ी गलती है’। इसके साथ ही कई बातें लिखी गई हैं। हालांकि जयंत चौधरी ने इस पर संज्ञान लेते हुए ट्वीट किया कि झूठा पोस्ट बनाकर वायरल किया जा रहा है।