1. हिन्दी समाचार
  2. देश
  3. जम्मू-कश्मीर: IAS से नेता बने शाह फैसल के खिलाफ भी पीएसए के तहत केस दर्ज

जम्मू-कश्मीर: IAS से नेता बने शाह फैसल के खिलाफ भी पीएसए के तहत केस दर्ज

By: RNI Hindi Desk 
Updated:
जम्मू-कश्मीर: IAS से नेता बने शाह फैसल के खिलाफ भी पीएसए के तहत केस दर्ज

जम्मू-कश्मीर के नेता और पूर्व नौकरशाह शाह फैसल के खिलाफ शनिवार को नागरिक सुरक्षा कानून के तहत केस दर्ज किया गया है। वे जम्मू-कश्मीर पीपुल्स मूवमेंट के प्रमुख हैं। इससे पहले तीन पूर्व मुख्यमंत्री फारूक आब्दुल्ला, उमर अब्दुल्ला और महबूबा मुफ्ती पर पीएसए के तहत मामला दर्ज हो चुका है।

फैसल में (IAS) से इस्तीफा देकर जम्मू-कश्मीर पीपूल्स मूवमेंट (JKPM) के नाम से अपनी एक पार्टी बनाई थी, उन्हें भी अगस्त 2019 में घाटी के बाकी नेताओं की तरह ही ऐहतियातन हिरासत में लिया गया था। शाह फैसल की नियमानुसार ऐहतियातन हिरासत की 6 महीने की अवधि पूरी होने वाली थी, जिसको देखते हुए अब उन पर पीएसए लगा दिया गया है।

बताते चले कि, शुक्रवार को अपने भाई उमर अब्दुल्ला को पीएसए के तहत हिरासत में रखे जाने के खिलाफ उनकी बहन सारा अब्दुल्ला ने सुप्रीम कोर्ट में अपील की थी। सारा की याचिुका पर सुप्रीम कोर्ट ने जम्मू-कश्मीर प्रशासन को नोटिस जारी कर 2 मार्ट तक जवाब मांगा है। सारा अब्दुल्ला ने मामले पर तुरंत कोई फैसला देने का अनुरोध किया था जिसे कोर्ट ने नहीं माना। जिसके बाद फिलहाल 2 मार्च तक अब्दुल्ला हिरासत में ही रहेंगे।

Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक, यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो करे...