1. हिन्दी समाचार
  2. उत्तर प्रदेश
  3. जालौन – नाबालिग लड़की से 2 युवको ने किया सामूहिक दुष्कर्म

जालौन – नाबालिग लड़की से 2 युवको ने किया सामूहिक दुष्कर्म

By: RNI Hindi Desk 
Updated:
जालौन – नाबालिग लड़की से 2 युवको ने किया सामूहिक दुष्कर्म

जालौन – हाथरस की आग अभी तक ठंडी भी नहीं हो पाई थी कि अब जालौन में एक नाबालिग लड़की को हवस का शिकार बनाया गया है।

हालांकि पुलिस ने तत्परता दिखाते हुए दुष्कर्म के दोनों आरोपियों को हिरासत में ले लिया है और नाबालिग लड़की को चिकित्सकीय परीक्षण के लिए भेजा गया है।

संबंधित मामले में पुलिस अधीक्षक डॉ. यशवीर सिंह ने बताया कि उक्त प्रकरण जनपद जालौन के उरई नगर क्षेत्र से सामने आया है। जहां अपनी बीमार मां को अस्पताल देखने जा रही एक नाबालिग लड़की को रास्ते में दो युवकों द्वारा जबरन दुष्कर्म किया गया है।

 

लड़की द्वारा पिता को घटना की जानकारी देने के बाद हतप्रभ रह गए पिता ने तत्काल पुलिस को सूचना दी। वहीं सूचना मिलने पर स्थानीय पुलिस और प्रशासन के आला अधिकारियों ने मामले की गंभीरता को देखते हुए तत्काल नाबालिग लड़की को चिकित्सकीय परीक्षण के लिए भेजा और लड़की की जानकारी के आधार पर आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए कई जगहों पर दबिश दी।

फिलहाल दोनों आरोपियों को हिरासत में ले लिया है और सुसंगत धाराओं के तहत मुकदमा दर्ज कर कार्रवाई करते हुए जेल भेजा जा रहा है।

Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक, यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो करे...