1. हिन्दी समाचार
  2. Breaking News
  3. जल संरक्षण को बढ़ावा देने के लिए iTV नेटवर्क को जल शक्ति सम्मान से सम्मानित किया गया

जल संरक्षण को बढ़ावा देने के लिए iTV नेटवर्क को जल शक्ति सम्मान से सम्मानित किया गया

By: RNI Hindi Desk 
Updated:
जल संरक्षण को बढ़ावा देने के लिए iTV नेटवर्क को जल शक्ति सम्मान से सम्मानित किया गया

जल शक्ति मंत्रालय, जल संसाधन विभाग, नदी विकास और गंगा कायाकल्प द्वारा 11 और 12 नवंबर 2020 को वर्चुअल प्लेटफॉर्म के जरिए राष्ट्रीय जल पुरस्कार का आयोजन किया गया था।

आपको बता दे, जल संरक्षण को बढ़ावा देने के लिए iTV नेटवर्क को जल शक्ति सम्मान से सम्मानित किया गया है। iTV नेटवर्क ने अपने टीवी शो ‘आखिरी बूंद’ के लिए बेस्ट टीवी शो की श्रेणी में द्वितीय पुरस्कार जीता।

उपराष्ट्रपति वेंकैया नायडू की अध्यक्षता में दिल्ली के विज्ञान भवन में हुए वेबिनार में साल 2019 के लिये राष्ट्रीय जल पुरस्कार बांटे गए। वहीं राज्यों की श्रेणी में, तमिलनाडु को सर्वश्रेष्ठ राज्य का पुरस्कार मिला, इसके बाद महाराष्ट्र और राजस्थान का स्थान रहा।

इस दौरान जल शक्ति मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत व जल शक्ति राज्य मंत्री रतन लाल कटारिया भी उपस्थित थे।

इस मौके पर आईटीवी नेटवर्क के फाउंडर कार्तिकेय शर्मा ने जलशक्ति मंत्रालय का धन्यवाद किया और कहा कि ये अवॉर्ड उनकी टीम का हौसला बढ़ाने वाला है।

लिहाजा जल संरक्षण को आगे भी  मजबूती से प्रमोट करते रहेंगे और जो संकल्प लिया है उसी के तहत हम आगे भी लोगों को जागरूक करेंगे।

Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक, यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो करे...