1. हिन्दी समाचार
  2. बॉलीवुड
  3. हिन्दू नौकर के साथ भागी Bollywood एक्टर Aamir Khan की बेटी Ira Khan, सोशल मीडिया पर दावा!

हिन्दू नौकर के साथ भागी Bollywood एक्टर Aamir Khan की बेटी Ira Khan, सोशल मीडिया पर दावा!

By: Amit ranjan 
Updated:
हिन्दू नौकर के साथ भागी Bollywood एक्टर Aamir Khan की बेटी Ira Khan, सोशल मीडिया पर दावा!

नई दिल्ली : बापू सेहत के लिए तू तो हानिकारक है, दंगल फिल्म का ये गाना तो आपने सुना ही होगा, जो आमिर खान पर फिल्माया गया था। हालांकि अब उनके इसी फिल्म का यह गाना बॉलीवुड एक्टर आमिर खान पर बिल्कुल सटीक बैठने लगा है। क्योंकि आमिर की बेटी इरा खान अपने ही घर में काम करने वाले एक हिन्दू नौकर के साथ फरार हो गई है। जिसका दावा हम नहीं बल्कि सोशल मीडिया पर चलने वाले एक पोस्ट में किया जा रहा है। वायरल हो रहे इस पोस्ट में लिखा गया है, “अमीर खान जो हिन्दुओं को नीचा दिखाने हिन्दु नौकर रखा था उसकी बेटी इरा खान अपने हिन्दु नौकर को लेके फरार…”!!!

दावे के साथ आमिर खान की बेटी इरा खान और उनके फ़िटनेस ट्रेनर नूपुर शिखारे की एक साथ ली गयी एक तस्वीर भी शेयर की जा रही है। आपको बता दें कि यह दावा बिल्कुल गलत और मनगढंत है। क्योंकि इस खबर की जांच करने के लिए जब एक प्राइवेट न्यूज चैनल ने आमिर खान की बड़ी बहन निख़त खान से संपर्क किया, तो उन्होंने कहा कि, “यह सच नहीं है। वे कहीं भागी नहीं हैं। वह परिवार के साथ हैं।”

और बात रहीं उस तस्वीर की तो आपको बता दें कि इस तस्वीर में इरा खान फिटनेस ट्रेनर और बॉयफ्रेंड नुपुर शिखारे के साथ हैं। आपको बता दें कि इरा खान ने नूपुर शिखारे के साथ 11 फ़रवरी 2021 को एक पोस्ट डालकर अपने प्रेम सम्बन्ध की पुष्टि की थी। इंस्टाग्राम पर प्रॉमिस डे के दिन उन्होंने नूपुर के साथ कई फ़ोटोज़ पोस्ट की और हैज टैग माई वैलेंटाइन और हैज टैग माई ड्रीमी ब्वॉय के साथ लिखा तुम्हारे साथ और तुमसे वादा करना फक्र की बात है ।

आपको बता दें कि नूपुर शिखारे के साथ इरा खान की यह वायरल फोटो करीब तीन महीने पहले की थी।

Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक, यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो करे...